AIMIM सांसद इम्तियाज जलील के बयान पर शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने टिप्पणी की है. संजय राउत ने कहा कि AIMIM सांसद का स्टैंड सही नहीं है. उन्हें लोगों को उकसाना बंद करना चाहिए.
दअरसल, AIMIM सांसद इम्तियाज जलील ने कहा था कि अगर अयोध्या में भूमि पूजन की अनुमति दी जा सकती है तो ईद मनाने की क्यों नहीं? सांसद ने कहा कि पीएमओ का कहना है कि शिलान्यास के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे. हम भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे, ताकि नमाज अदा कर सकें.
इस पर संजय राउत ने कहा कि जलील को महाराष्ट्र और खासकर औरंगाबाद में स्थिति को समझना चाहिए. भूमि पूजन सिर्फ एक स्थान पर हो रहा है, लेकिन मैं जलील से जो पूछना चाहता हूं कि उनकी असल समस्या क्या है? क्या उन्हें कोई समस्या है कि राम मंदिर का निर्माण हो रहा है या वो वास्तव में ईद त्योहार के बारे में चिंतित हैं?
AIMIM सांसद ने पीएम के अयोध्या दौरे पर उठाए सवाल, कहा- हम भी अदा करेंगे नमाज
संजय राउत ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के राम मंदिर पर दिए गए बयान को गलत तरीके से पेश करने की बात कही. उन्होंने कहा कि लोगों को सोचना चाहिए कि संकट के समय में उन्हें किस मुद्दे का राजनीतिकरण करना चाहिए.
शरद पवार का केंद्र पर तंज- कुछ लोग सोचते हैं राम मंदिर बनाने से खत्म हो जाएगा कोरोना
शिवसेना नेता ने कहा कि मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि उद्धव ठाकरे भूमि पूजन में भाग लेंगे. जिस मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, वो सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद का है. सोनिया गांधी और पवार ने भी फैसले का स्वागत किया है.