scorecardresearch
 

जन्मदिन पर संजय राउत का ट्वीट- उम्मीदों के सूरज निकले चारों ओर...

संजय राउत लगातार सोशल मीडिया पर ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साध रहे हैं, सरकार बनाने को लेकर कुछ संकेत दे रहे हैं.

Advertisement
X
शिवसेना नेता संजय राउत (फोटो: PTI)
शिवसेना नेता संजय राउत (फोटो: PTI)

Advertisement

  • महाराष्ट्र में लगातार जारी है बयानबाजी
  • शिवसेना नेता संजय राउत ने किया ट्वीट
  • राज्य में नई उम्मीदों की ओर किया इशारा

महाराष्ट्र में शिवसेना की तरफ से लगातार सरकार बनाने की कोशिशें की जा रही हैं. कांग्रेस और एनसीपी के साथ लगातार शिवसेना नेता बैठक कर रहे हैं, इस बीच संजय राउत ने शुक्रवार को एक बार ट्वीट किया और एक नई उम्मीद की ओर इशारा किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बंदे हैं हम उसके हमपर किसका जोर, उम्मीदों के सूरज निकले चारों ओर’.

बता दें कि संजय राउत लगातार सोशल मीडिया पर ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साध रहे हैं, सरकार बनाने को लेकर कुछ संकेत दे रहे हैं.

खास बात ये भी है कि शुक्रवार को ही संजय राउत का जन्मदिन है, संजय राउत आज 58 साल के हो रहे हैं.लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने ट्विटर पर संजय राउत को जन्मदिन की बधाई दी. संजय राउत, राज्यसभा में शिवसेना के सांसद हैं.

Advertisement
कांग्रेस-एनसीपी के साथ बन गई बात?

भारतीय जनता पार्टी के साथ मुख्यमंत्री पद पर रार होने के बाद शिवसेना की ओर से कांग्रेस और एनीपी के नेताओं को अप्रोच किया गया. तीनों पार्टियों के बीच लगातार बैठकों का दौर चल रहा था, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की थी.

इन्हीं बैठकों के बाद कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी नेताओं की एक साथ साझा बैठक हुई और बाद में नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. पार्टियों का दावा है कि उनका न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार हो गया है और जल्द ही आगे के रास्ते पर फैसला हो सकता है.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 24 अक्टूबर को नतीजे आने के बाद से ही सरकार नहीं बन पाई है. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद सरकार बनाने के लिए असफल रही , जब कोई भी पार्टी सरकार नहीं बना पाई तो राज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन की सिफारिश कर दी.

Advertisement
Advertisement