scorecardresearch
 

सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की आत्महत्या, साजिश और फर्जी वीडियो का लगाया आरोप

नागपुर में 28 साल की महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने कुछ लोगों से परेशान होकर खुदकुशी कर ली. महिला ने अपने सुसाइड नोट में दो लोगों, रितेश और प्रतीम को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है. मृतका पुणे स्थित एक आईटी कंपनी में काम करती थी और करीब 15 दिन पहले अपने होम टाउन नागपुर लौटी थी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

महाराष्ट्र के नागपुर में एक 28 साल की महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी जान दे दी. महिला ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें फर्जी वीडियो और जान से मारने की धमकी के चलते मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना मंगलवार सुबह नागपुर के मानकापुर इलाके में हुई. मृतका पुणे स्थित एक आईटी कंपनी में काम करती थी और करीब 15 दिन पहले अपने होम टाउन नागपुर लौटी थी. वह अपने पिता, भाई और भाभी के साथ रह रही थी.

मंगलवार सुबह जब घर में सिर्फ उसके पिता मौजूद थे, उसने उन्हें नाश्ता लाने के लिए बाहर भेज दिया. जब पिता घर लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद दरवाजा तोड़ा गया और युवती का शव फंदे से लटका मिला.

सुसाइड नोट में गंभीर आरोप

पुलिस को मौके से दो भाषाओं अंग्रेजी और मराठी में लिखा हुआ सुसाइड नोट मिला है. इसमें दो लोगों, रितेश और प्रतीम को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

उसने आरोप लगाया कि उसकी रूममेट ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. 5 मार्च को इंदौर एयरपोर्ट पर उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया था और पुलिस ने मोबाइल बिल की कमी का हवाला देते हुए एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया था.

Advertisement

फर्जी वीडियो बनाकर उसे फंसाने की कोशिश की जा रही थी, जिसमें एक हमशक्ल का इस्तेमाल किया गया था. उसने कहा कि उसने कभी कोई धार्मिक टिप्पणी नहीं की थी, लेकिन कुछ लोग उसे गलत तरीके से फंसाना चाहते थे.

परिवार के मुताबिक, नागपुर आने से पहले वह प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) और कोयंबटूर (तमिलनाडु) की यात्रा कर चुकी थी. तब से उसकी मानसिक स्थिति में बदलाव देखने को मिला था. वह बहुत तनाव में रहती थी और खाना भी नहीं खाती थी.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement