महाराष्ट्र: कर्ज नहीं चुका पाया बुजुर्ग किसान, कुएं में कूदकर आत्महत्या की
सातारा जिले के गवडी गांव में 75 साल के किसान ने कर्ज के कारण गांव के कुएं में कूदकर खुदखुशी कर ली. घटना शनिवार सुबह करीब 8 बजे की है. किसान का नाम बापू भगवान धनावड़े है. उनके सिर पर काफी कर्ज था, जिसे लेकर वो परेशान चल रहे थे.
X
किसान ने कुएं में कूदकर दी जान
मोनिका शर्मा/पंकज खेळकर
- मुंबई,
- 15 मई 2016,
- (अपडेटेड 15 मई 2016, 2:42 PM IST)
सातारा जिले के गवडी गांव में 75 साल के किसान ने कर्ज के कारण गांव के कुएं में कूदकर खुदखुशी कर ली. घटना शनिवार सुबह करीब 8 बजे की है. किसान का नाम बापू भगवान धनावडे़ है. उनके सिर पर काफी कर्ज था, जिसे लेकर वो परेशान चल रहे थे.
जावली के मेढ़ा पुलिस ने खुदकुशी का केस दर्ज किया है.
महाराष्ट्र में किसान की आत्महत्या का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कर्ज में डूबे कई किसान आत्महत्या कर चुके हैं.