मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर व बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह को पुलिस ने सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस भेजा है. वे पिछले 22 साल से मुंबई के मालाबार हिल इलाके में स्थित सरकारी बंगले में रह रहे हैं.
नोटिस में उन्हें 8 लाख रुपये का जुर्माना अदा करने को भी कहा गया है. दरअसल, इसी साल जनवरी में आईपीएस से इस्तीफा देने के बाद भी सत्यपाल सिंह ने सरकारी आवास खाली नहीं किया था. विभाग ने आवास समय पर खाली नहीं करने के एवज में उन पर 8 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
कौन हैं सत्यपाल सिंह...
आईपीएस से इस्तीफा देने के बाद सत्यपाल सिंह राजनीति में आ गए. वे अभी यूपी के बागपत से बीजेपी सांसद हैं.
सत्यपाल सिंह पुणे और नागपुर पुलिस प्रमुख की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. 1980 बैच के इस आईपीएस अधिकारी ने अगस्त, 2012 में मुंबई पुलिस प्रमुख का पद संभाला था और इससे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को भी अपनी सेवा दे चुके हैं. उन्हें नक्सलवाद प्रभावित इलाके गढ़चिरौली में भी नियुक्ति मिल चुकी है. इसके अलावा वे आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश के भी नक्सल प्रभावित इलाके में तैनात रहे हैं.
अपनी पेशेवर जिंदगी के बारे में कई बार विवादित बयान दे चुके सत्यपाल मुंबई के पहले ऐसे पुलिस आयुक्त रहे, जिन्होंने रिटायरमेंट के लगभग दो साल पहले ही इस्तीफा दे दिया.
केमिस्ट्री से एमएससी सत्यपाल ने करियर के दौरान वेद, अध्यात्म, योग और प्रबंधन के सिद्धांत पर लेख और पुस्तकें भी लिखी हैं. इसके साथ ही उन्होंने लोक प्रशासन में पीएचडी किया है.