scorecardresearch
 

'अगर वास्तव में सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं तो MVA क्यों नहीं छोड़ते उद्धव...', महाराष्ट्र BJP प्रमुख ने साधा निशाना

राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर को लेकर दिए गए विवादित बयान पर उद्धव ठाकरे ने उन्हें चेतावनी दी थी. इस पर भाजपा महाराष्ट्र के प्रमुख ने उद्धव ठाकरे पर सवाल खड़े करते हुए उनसे पूछा है कि अगर उद्धव वीर सावरकर के अपमान को बर्दाश्त नहीं कर सकते तो वो अब तक MVA में क्यों बने हुए हैं.

Advertisement
X
महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना
महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना

महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने मंगलवार को शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे को चुनौती दी कि अगर वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिवंगत हिंदुत्व विचारक वीर सावरकर के अपमान को वास्तव में बर्दाश्त नहीं कर सकते तो वह महा विकास अघाड़ी को छोड़कर बाहर चले जाएं. बावनकुले ने कहा कि देश सावरकर के योगदान को कभी नहीं भूल सकता.

Advertisement

दरअसल राहुल गांधी ने लोकसभा से अयोग्य ठहराए जाने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह कहा था, 'मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है और गांधी किसी से माफी नहीं मांगते'. राहुल की इस टिप्पणी के चलते उनकी खूब आलोचना हुई. भाजपा ने राहुल से उनके इस बयान को लेकर माफी मांगने को कहा. 

राहुल गांधी पर हुआ एक्शन तो सावरकर पर दिया विवादित बयान

बता दें कि राहुल गांधी को कथित तौर पर ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) पर मोदी सरनेम पर टिप्पणी करने के मामले में सूरत की कोर्ट ने आपराधिक मानहानि के लिए दोषी माना और दो साल की सजा सुनाई गई. अदालत के इस फैसले के बाद लोकसभा सचिवालय ने उनकी सांसदी को रद्द कर दिया. इसके बाद राहुल ने सावरकर पर टिप्पणी की जिसका कि विरोध हो रहा है.

Advertisement

ठाकरे ने दी राहुल को चेतावनी

उद्धव ठाकरे ने  रविवार को महाराष्ट्र में एक रैली के दौरान निशाना साधते हुए कहा कि वह सावरकर को अपना आदर्श मानते हैं और राहुल गांधी उनका अपमान न करें. इस पर चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, 'उद्धव ठाकरे सिर्फ यह कहकर नाटक कर रहे हैं कि सावरकर का अपमान स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा कि शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बालासाहेब ठाकरे ने सावरकर का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं किया लेकिन उद्धव हर दिन इसे बर्दाश्त कर रहे हैं.

MVA क्यों नहीं छोड़ते उद्धव?

बीजेपी नेता ने कहा, 'आप कहते हैं कि सावरकर का अपमान अस्वीकार्य है. अगर ऐसा है तो आप एमवीए क्यों नहीं छोड़ रहे हैं?' आपको बताते चलें कि महा विकास अघाड़ी गठबंधन 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बाद गठित हुआ और जो जून 2022 तक सत्ता में रहा. इसमें शिवसेना (यूबीटी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस शामिल हैं.

बावनकुले की टिप्पणी से एक दिन पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव पर निशाना साधते हुए कहा था कि बाल ठाकरे ने 2004 में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के खिलाफ सावरकर के खिलाफ उनकी टिप्पणी के लिए 'जोड़ा मारा अभियान' (चप्पल से मारना) शुरू किया था. उन्होंने घोषणा की कि भाजपा 30 मार्च से 6 अप्रैल तक महाराष्ट्र के सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों में 'वीर सावरकर गौरव यात्रा' निकालेगी और इसमें देवेंद्र फडणवीस, सीएम शिंदे और शिवसेना के 40 विधायक सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता भी भाग लेंगे.

Advertisement

शिंदे ने कहा, 'हम सावरकर के इतिहास और कांग्रेस नेता राहुल गांधी और एमपीसीसी प्रमुख नाना पटोले द्वारा उनका अपमान किए जाने के बारे में लोगों तक पहुंचेंगे.' 

Advertisement
Advertisement