scorecardresearch
 

स्टेट बैंक ने नीलाम की छगन भुजबल की संपत्ति

महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री और एनसीपी के सीनियर नेता छगन भुजबल की नासिक और मुंबई की संपत्ति को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने मंगलवार को नीलामी की. भुजबल ने बीते साल बैंक से 6 करोड़ 8 लाख रुपये कर्ज लिए थे. जिसे उन्होंने नहीं चुकाया था.

Advertisement
X
बैंक ने भुजबल की संपत्ति नीलाम करने का विज्ञापन निकाला
बैंक ने भुजबल की संपत्ति नीलाम करने का विज्ञापन निकाला

Advertisement

महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री और एनसीपी के सीनियर नेता छगन भुजबल की नासिक और मुंबई की संपत्ति को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने मंगलवार को नीलामी की. भुजबल ने बीते साल बैंक से 6 करोड़ 8 लाख रुपये कर्ज लिए थे. जिसे उन्होंने नहीं चुकाया था.

बैंक ने अखबारों में दिया नीलीमी का विज्ञापन
इसके बाद बैंक ने गारंटी के रूप में रखी उनकी दो संपत्तियों को जब्त कर लिया. भुजबल की कंपनी ऑर्मस्ट्रॉन्ग एनर्जी लिमिटेड के मुंबई और नासिक ब्रांच को बैंक ने जब्त कर नीलामी का ऐलान कर दिया था. बैंक ने स्थानीय अखबारों में विज्ञापन देकर भुजबल की संपत्ति नीलाम करने का ऐलान कर दिया है. बैंक ने पब्लिक नोटिस में कर्ज की रकम और संपत्तियों की कीमत देकर इसे जल्द बेचने की बात कही है.

ईडी और एसीबी की जांचों में घिरे हैं भुजबल
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जांच में घिरे भुजबल फिलहाल जेल में बंद हैं. उन पर नई दिल्ली के महाराष्ट्र सदन निर्माण घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग का केस चलाया जा रहा है. कलीना (मुंबई) में जमीन हथियाने से संबंधित आपराधिक मामले में हिरासत में लिया गया था. कुछ मामलों में उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी थी. भुजबल मुंबई की एक विशेष अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में है.

Advertisement
Advertisement