सुप्रीम कोर्ट ने आज गुरुवार को बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) में नेता प्रतिपक्ष (LOP) पद के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की याचिका पर महाराष्ट्र सरकार और कांग्रेस को नोटिस जारी किया है. बॉम्बे हाईकोर्ट पहले ही इस याचिका को खारिज कर चुका है.
नगरसेवक (कॉर्पोरेटर) प्रभाकर शिंदे की ओर से यह याचिका दायर की गई है. इससे पहले मुंबई हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी.
देखें: आजतक LIVE TV
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने मेयर प्रभाकर शिंदे के दावे को खारिज कर दिया था, और तर्क दिया था कि बीजेपी की ओर से पद का दावा नहीं किया गया था और बीएमसी में कांग्रेस 3 साल से एलओपी पर काबिज थी.