महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक तेज रफ्तार से दौड़ रहे घोड़े ने स्कूटर सवार एक शख्स को टक्कर मार दी, जिसमें व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के बाद पुलिस ने घोड़े के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पावरलूम यूनिट में काम करने वाले 35 वर्षीय एक व्यक्ति स्कूटर पर सवार होकर जा रहे थे. उसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार एक घोड़े ने उन्हें टक्कर मार दी. यह घटना सोमवार की शाम भिवंडी इलाके में हुई, जिसमें व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं.
तेज स्पीड से दौड़ रहा था घोड़ा
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भोईवाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि वह अपने स्कूटर पर सवार थे तभी विपरीत दिशा से उनकी ओर आ रहा घोड़ा उनके स्कूटर से टकरा गया, जिसकी वजह से व्यक्ति स्कूटर से गिर गया और उसे गंभीर चोटें आई हैं.
पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया केस
पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने घोड़े के मालिक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 291 (जानवरों के संबंध में लापरवाही पूर्ण आचरण), 125(A) और 125(B) (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कार्य) के तहत केस दर्ज कर लिया है.