scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: दरवाजे पर खड़ी दो बहनों को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

यह घटना बीड के जवलका गांव की है. रविवार के रात करीब साढ़े 8 बजे की है जब गांव में दो बहनें रोहिणी महारुद्र गाडेकर (उम्र- 22 साल) और मोहिनी महारुद्र गाडेकर (उम्र - 26 साल) खाना खाने के बाद अब गेट के पास खड़ी थी. रोहिणी नर्सिंग कोर्स सीख रही थी जबकि मोहिनी एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी.

Advertisement
X
स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, दो बहनों की मौत
स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, दो बहनों की मौत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीड में तेज स्कॉर्पियो ने दो बहनों को मारी टक्कर
  • घर के दरवाजे पर खड़ी थीं दोनों बहनें, हादसे में हुई मौत

महाराष्ट्र के बीड में एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने दो बहनों को टक्कर मार दी जिसके बाद इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये दोनों बहन खाना खाकर अपने दरवाजे पर खड़ी थीं तभी तेज रफ्तार एसयूवी ने इन्हें टक्कर मार दी.

Advertisement

यह घटना बीड के जवलका गांव की है. रविवार के रात करीब साढ़े 8 बजे की है जब गांव में दो बहनें रोहिणी महारुद्र गाडेकर (उम्र- 22 साल) और मोहिनी महारुद्र गाडेकर (उम्र - 26 साल) खाना खाने के बाद अब गेट के पास खड़ी थी. रोहिणी नर्सिंग कोर्स सीख रही थी जबकि मोहिनी एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी.

इतना ही नहीं उस अनियंत्रित स्कॉर्पियों ने एक बाइक सवार को भी टक्कर मार दी जिसके बाद वो भी घायल हो गया. युवक को सिर में सांत टांके लगे है. स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक अपने चार दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाकर सड़क किनारे अपनी बाइक के साथ खड़ा था उसी वक्त स्कॉर्पियो ड्राइवर ने उसे भी टक्कर मार दी.

स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक की लापरवाही की वजह से दो बहनों की जान चली गई जबकि युवक बुरी तरह घायल हो गया. लोगों ने हादसे के बाद दोनों बहनों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.  बीड जिला अस्पताल में दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया.

Advertisement

पटोदा थाना निरीक्षक मनीष पाटिल ने बताया कि इस हादसे को लेकर अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है लेकिन स्कॉर्पियो वाहन को जब्त कर लिया गया है. (इनपुट - रोहीदास)

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement