मुंबई के मरीन ड्राइव पर सुबह टहलने वाले लोग सीगल बर्ड को चिप्स और दूसरे स्नैक्स खिला रहे हैं, जिससे वे बीमार पड़ रही हैं. बर्ड लवर्स ने इस मामले में वन और निगम अधिकारियों से शिकायत की है.
भारत में आने वाले प्रवासी पक्षियों के साथ सेल्फी लेने के लिए लोग इन्हें नमकीन से आकर्षित करते हैं. भारत में सुदूर इलाकों से आने वाली यह चिड़िया बड़े चाव से यह नमकीन खा रही है, लेकिन इससे उनकी सेहत पर असर पड़ रहा है.
भारत में बेहतर मौसम होने की वजह से हर साल हजारों प्रवासी पक्षी यहां के मरीन ड्राइव और गिरगांव चौपाटी इलाके पर आते हैं. ये पक्षी जनवरी से मार्च के बीच में मछलियों की तलाश में यहां पहुंचते हैं.
हालांकि, पिछले दो हफ्तों से यहां लोग रोज सुबह इन पक्षियों को नमकीन खिला रहे हैं और इनके साथ फोटो ले रहे हैं. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक एक वरिष्ठ नागरिक ने इस मामले की शिकायत वन्य जीव अधिकारियों और बीएमसी अधिकारियों से की है. उन्होंने कहा कि लोग अपने साथ 5 से 10 किलो नमकीन लाते हैं और इन पक्षियों को खिलाते हैं.
इससे न केवल उनकी सेहत खराब हो रही है, बल्कि उनके खाने की आदत भी बदल रही है. पक्षी विशेषज्ञों के मुताबिक इससे न केवल पक्षियों का पाचन तंत्र बिगड़ रहा है, बल्कि आने वाले दिनों में उनकी प्रजनन क्षमता पर भी असर पड़ेगा.
आपको बता दें कि सीगल समुद्र किनारे रहने वाली चिड़िया है और केवल मछली पर ही निर्भर रहती है. मछली खाने से उसे हाई प्रोटीन और ओमेगा 3 फैटी एसिड मिलता है. जबकि इन पक्षियों को मिल रही नमकीन में फैट, नमक और सोडा होता है, जो इंसानों के साथ पक्षियों को भी नुकसान पहुंचाता है.
इन चिड़ियों को भारत आने और यहां से जाने के लिए हजारों किलोमीटर की उड़ान भरनी होती है, लेकिन नमकीन खाने से उनका लीवर फैटी हो जाता है, उनके शरीर में कोलेस्ट्रोल बढ़ जाता है. इससे उनकी उड़ने की क्षमता पर भी असर पड़ेगा.