scorecardresearch
 

शरद पवार और अजित पवार की सीक्रेट मीटिंग, बिजनेसमैन के बंगले पर एक घंटे से ज्यादा चली बैठक

शनिवार को पुणे के कोरेगांव पार्क क्षेत्र की लेन नंबर 3 में बिजनेसमैन अतुल चोर्डिया के बंगले पर एनसीपी नेता शरद पवार और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की एक सीक्रेट मीटिंग हुई. 1 घंटे से ज्यादा समय तक चली इस मीटिंग के बाद सबसे पहले अतुल चोर्डिया के बंगले से शरद पवार का काफिला बाहर निकला.

Advertisement
X
अजित पवार और शरद पवार (फाइल फोटो)
अजित पवार और शरद पवार (फाइल फोटो)

दो फाड़ हो चुकी एनसीपी को फिर से एकजुट करने की कवायद लगातार जारी है. इस क्रम में चाचा शरद पवार और भतीजे अजित के बीच पटी खाई को भरने के लिए शनिवार को एक बिजनेसमैन के बंगले पर एक सीक्रेट मीटिंग हुई. हालांकि एक घंटे से ज्यादा समय तक चली इस मीटिंग में क्या बात हुई और इसका उद्देश्य क्या था, इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों नेताओं की गाड़ियां बंगले से बाहर आती नजर आ रही हैं.

Advertisement

दरअसल, शनिवार को पुणे के कोरेगांव पार्क क्षेत्र की लेन नंबर 3 में बिजनेसमैन अतुल चोर्डिया के बंगले पर एनसीपी शरद पवार और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की एक सीक्रेट मीटिंग हुई. 1 घंटे से ज्यादा समय तक चली इस मीटिंग के बाद सबसे पहले अतुल चोर्डिया के बंगले से शरद पवार का काफिला बाहर निकला. वहीं बाद में करीब एक घंटे बाद अजित पवार भी यहां से चले गए. इस दौरान बाहर निकलते समय उनकी गाड़ी गेट से भी टकरा गई.

 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अमोल मिटकारी ने कहा, 'यह दोनों नेताओं के बीच पारिवारिक मुलाकात हो सकती है.'

शरद पवार दोपहर करीब एक बजे कोरेगांव पार्क क्षेत्र में बिजनेसमैन के आवास पर पहुंचते दिखे. शाम करीब पांच बजे वह बाहर निकले. एक घंटे से अधिक समय बाद उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को शाम 6:45 बजे कैमरे से बचने की कोशिश करते हुए एक कार में परिसर से बाहर निकलते देखा गया. माना जा रहा है कि महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष (पवार गुट) जयंत पाटिल भी बैठक में शामिल हुए.

Advertisement

बता दें कि शरद पवार और अजित पवार अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए शनिवार को पुणे में थे. बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर ने कहा, 'उनसे (पवार और जयंत पाटिल से) पूछना बेहतर होगा कि बैठक के दौरान क्या बातचीत हुई. शरद पवार और अजित पवार परिवार के सदस्य हैं.'

2 जुलाई को अजित ने कर दी थी बगावत 

महाराष्ट्र में 2 जुलाई को अजित पवार पाला बदलकर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हो गए थे. उन्होंने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. अजित के साथ छगन भुजबल, धनंजय मुंडे समेत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के आठ अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी. इसके बाद से चाचा भतीजे कई दौर की बैठक कर चुके हैं. राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर तरह-तरह की सुगबुगाहट भी जारी है.

बगावत के बाद अजित ने शरद से की थी मुलाकात 

बता दें कि अजित पवार ने बगावत के बाद शरद पवार से मुलाकात भी की थी. इसके बाद शरद पवार गुट के विधायक बैचेन नजर आए थे. विधायक प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल से अजित पवार और बागी विधायकों के बारे में जल्द से जल्द रुख स्पष्ट करने को कह चुके हैं. उन्होंने इस मुद्दे पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार की लंबे समय तक चुप्पी को लेकर भी नाराजगी व्यक्त की थी. 

Advertisement

ताज महल होटल में हुई थी डिनर डिप्लोमेसी 

कुछ दिन पहले ही जयंत पाटिल ने एनसीपी विधायकों को ताज महल होटल में डिनर के लिए आमंत्रित किया था. इसका मकसद सहयोगी विधायकों की भावनाओं को समझने की कोशिश था. डिनर में एक दर्जन से अधिक विधायक पहुंचे थे. इनमें जितेंद्र अव्हाड, रोहित पवार, संदीप क्षीरसागर, बालासाहेब पाटिल, अशोक पवार आदि शामिल थे. 

चाचा से लगातार तीन बार मिले अजित पवार 

डिनर में शामिल एक विधायक ने नाम न छापने की शर्त पर आजतक को बताया था कि होटल में पाटिल की डिनर डिप्लोमेसी का बिल्कुल उल्टा असर हुआ था. दरअसल, एनसीपी के बागी विधायक छगन भुजबल के गढ़ येओला में शरद पवार की रैली के बाद अजित पवार ने अपने चाचा से लगातार तीन बार मुलाकात की थी. 

अजित पवार ने दी थी BJP से हाथ मिलाने की सलाह 

अजित ने शरद पवार को अपना नेता बनने और बीजेपी के साथ हाथ मिलाने के लिए मनाने की कोशिश की थी. उनकी पहली मुलाकात एक बहुत ही परिचित घटना थी, जब वह अपनी पत्नी सुनेत्रा और बेटे पार्थ के साथ शरद पवार के निवास सिल्वर ओक गए थे. उस दौरे के बाद अजित पवार ने अपने नवनियुक्त मंत्रियों और अपने समर्थक विधायकों के साथ शरद पवार से मुलाकात की थी.

Advertisement
Advertisement