scorecardresearch
 

चौकीदार ने लूटा फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा का स्टूडियो

मुंबई के मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा के स्टूडियो में उन्हीं के चौकीदार ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बुधवार को वह स्टूडियो में रखी रोहित वर्मा द्वारा बनायीं महंगी साड़ी, डिजाइन्स, एक आईपैड और कुछ कीमती जेवरात लेकर फरार हो गया. उसकी यह करतूत स्टूडियो में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement
X

मुंबई के मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा के स्टूडियो में उन्हीं के चौकीदार ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बुधवार को वह स्टूडियो में रखी रोहित वर्मा द्वारा बनायीं महंगी साड़ी, डिजाइन्स, एक आईपैड और कुछ कीमती जेवरात लेकर फरार हो गया. उसकी यह करतूत स्टूडियो में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement

रोहित वर्मा ने सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है. चौकीदार का नाम आकाश सिंह है और इसे ड्यूटी ज्वाइन किए महज दो ही दिन हुए थे.

गौर करने वाली बात यह है कि आकाश ने यह साड़ियां पवई के एक शख्स को महज 40,000 रुपये में बेच दीं. जसपाल नामक इस शख्स को जब आकाश की असलियत पता चली तो उसने स्टूडियो आकर ईमानदारी से सारी साड़ियां लौटा दीं.

Advertisement
Advertisement