सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की ऑफिस की सुरक्षा अहमदनगर पुलिस ने हटा ली है. अन्ना हजारे को पिछले दो सालों से जान से मारने की धमकियां मिल रहीं थी, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई थी.
अन्ना को मिलीं थी जान से मारने की धमकियां
इस साल जून में अन्ना को धमकीभरा खत भेजने वाला शख्स पकड़ा गया था. अहमदनगर जिले में रहने वाला ये शख्स तो पुलिस की पकड़ में आ गया था लेकिन इसके बावजूद अन्ना को देश-विदेश से धमकियां मिलती रहीं. बाकी आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
लोगों में है खासी नाराजगी
अन्ना अपने ऑफिस में रोजाना लोगों से मिलते हैं और अहमदनगर पुलिस ने यहां से सुरक्षा हटा ली है. रोजाना हजारों लोग अन्ना से मिलने रालेगण सिद्धि आते हैं. उनकी सुरक्षा को लेकर गांववाले पहले भी कई बार सवाल उठा चुके हैं. और अब उनकी सुरक्षा हटाए जाने से लोगों में खासी नाराजगी है.
हालांकि उनकी सुरक्षा क्यों हटाई गई है, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.