शिवसेना (यूबीटी) को एक और झटका लगा है. पार्टी नेता और विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में शिवसेना में शामिल हो गई हैं. सीएम शिंदे ने भगवा शॉल उड़ाकर नीलम का पार्टी में स्वागत किया. इस दौरान उनके समर्थकों ने नीलम गोरे के समर्थन में 'नीलम ताई तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं..' के नारे लगाए.
लगातर छूट रहे हैं उद्धव के साथी
उद्धव ठाकरे के लिए नीलम का पार्टी छोड़ना बड़ा झटका माना जा रहा है. बीते समय में पार्टी के कई दिग्गज शिंदे सेना में शामिल हो चुके हैं. मनीषा कायंडे और विप्लव बजरिया के बाद नीलम गोरे शिव सेना (यूबीटी) की तीसरी एमएलसी हैं जो शिंदे गुट में शामिल हुई हैं. नीलम गोरे साल 2002 से लगातार विधान परिषद के लिए चुनी जा चुकी हैं और चार बार से लगातार विधान परिषद की सदस्य हैं.
शिशिर शिंदे ने छोड़ी थी पार्टी
कुछ दिन पहले ही पूर्व विधायक शिशिर शिंदे ने भी एकनाथ शिंदे गुट का दामन थाम लिया था.वह उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवेसना (यूबीटी) से अलग होने के बाद राज ठाकरे के नेतृत्व वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) में शामिल हो गए थे.उन्होंने पिछले महीने शिवसेना (यूबीटी) से इस्तीफा दे दिया था.
उन्होंने उद्धव ठाकरे को सौंपे अपने इस्तीफे में कहा था कि पार्टी का उपनेता बने हुए उन्हें एक साल हो गया है, लेकिन अब तक कोई भी बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी गई है. इसके साथ ही उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा था कि बीते छह महीने से उद्धव ठाकरे उनसे मिल ही नहीं रहे थे. उनका कहना है कि शिवसेना में उनके चार साल बर्बाद हो गए. बता दें कि शिशिर शिंदे 2019 में भांडूप वेस्ट निर्वाचन क्षेत्र से विधायक थे..