एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने इशारों ही इशारों में ये स्वीकार किया है कि बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात हुई थी. मुंबई से सटे ठाणे में एक कार्यक्रम के दौरान पवार ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी कोई आतंकवादी नहीं हैं और ना तो उनसे मिलना पाकिस्तान के किसी आतंकवादी से मिलना है. पवार ने ये भी कहा कि मैं मोदी को गुनहगार नहीं मानता.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ये खबर आई थी कि दिसंबर के महीने में दिल्ली में पवार और मोदी की मुलाकात हुई थी. खबर आने के बाद पवार ने फौरन इसका खंडन किया था. और कहा था कि इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है.
लेकिन अब पवार कह रहे हैं कि मेरी अकसर मुख्यमंत्रियों से काम के सिलसिले में मुलाकात होती है. उन्होंने कहा मैं एक केन्द्रीय मंत्री होने के कारण सभी राज्यों में जाता हूं और सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करता हूं और बीजेपी के पीएम इन वेटिंग मोदी कोई पाकिस्तानी आंतकवादी नहीं है और न ही मैं उन्हें आरोपी मानता हूं. उन्होंने कहा कि मोदी से मुलाकात सियासी नहीं थी लेकिन कुछ लोगों ने इसका गलत मतलब निकाला.
उन्होंने एक बार फिर अप्रत्यक्ष तौर पर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से उठकर किए गए एकत्रित प्रयास से ही विकास संभव है. मैं दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ही विकास कार्यों को तरहीज देता हूं.