scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: ये हैं शरद पवार के जबरा फैन, पीठ पर बनवाया परमानेंट टैटू, मिला एनसीपी प्रमुख से मिलने का मौका

अक्षय ने बताया कि वे अकेले ही नहीं, उनका पूरा परिवार शरद पवार का बहुत सम्मान करते हैं. अक्षय बारामती तालुका के मेडद के रहने वाले हैं. वे कोरोना महामारी से पहले मुंबई में आईटी कंपनी में सिक्योरिटी में जॉब करते थे. लेकिन अब उनकी नौकरी चली गई. वे बारामती में अपने घर पर वापस आ गए.

Advertisement
X
sharad pawar
sharad pawar
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अक्षय का पूरा परिवार शरद पवार का फैन
  • अक्षय ने 9 हजार खर्च कर बनवाया टैटू

देश और महाराष्ट्र की राजनीति में एनसीपी प्रमुख शरद पवार का बड़ा नाम है. यही वजह है कि खेल और सिनेमा जगत की हस्तियों की तरह ही शरद पवार के चाहने वाले भी कम नहीं हैं. बारामती के रहने वाले 24 साल के अक्षय साल्वे की उन्हीं में से एक हैं. अक्षय किसी फिल्म स्टार या खिलाड़ी के नहीं बल्कि शरद पवार के दिल से मुरीद हैं. खास बात ये है कि ना तो एनसीपी के सदस्य हैं और ना ही कोई पदाधिकारी.

Advertisement

पीठ पर गुदवाया टैटू
शरद पवार की शख्सियत का सम्मान करने वाले अक्षय ने अपनी पीठ पर उनके चेहरे का बड़ा सा परमानेंट टैटू बनवाया है. साथ ही उन्होंने एनसीपी के चुनाव चिह्न 'घड़ी' के साथ साहेब भी लिखवाया है. 
 
पूरा परिवार पवार का सम्मान करता है
आजतक के बातचीत में अक्षय ने बताया कि वे अकेले ही नहीं, उनका पूरा परिवार शरद पवार का बहुत सम्मान करते हैं. अक्षय बारामती तालुका के मेडद के रहने वाले हैं. वे कोरोना महामारी से पहले मुंबई में आईटी कंपनी में सिक्योरिटी में जॉब करते थे. लेकिन अब उनकी नौकरी चली गई. वे बारामती में अपने घर पर वापस आ गए. अभी अक्षय सब्जी-फल बेचकर अपना गुजारा कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने बताया कि वे हालात सामान्य होने पर वापस मुंबई जाएंगे. 
 
अक्षय ने बताया कि वे बचपन से ही शरद पवार का सम्मान करते थे. लेकिन जब उन्होंने 24 अक्टूबर 2019 में सतारा में एक रैली में शरद पवार को सुना, तब से सम्मान और बढ़ गया. शरद पवार ने भारी बारिश के बावजूद इस जनसभा को संबोधित किया था. पवार ने जिस तरह अपने भाषण से सुनने वालों में जोश भरा था, वो अक्षय आज तक नहीं भूले.  
 
9 हजार खर्च कर बनवाया टैटू
अक्षय ने टैटू आर्टिस्ट संदीप जोशी से शरद पवार का टैटू बनवाया है. इसे बनवाने में 15 घंटे से अधिक का समय लगा. इसपर उन्होंने 9 हजार रुपए खर्च किए. अक्षय का कहना है कि जो कोई भी उनसे पहली बार मिलता है वो इस टैटू को देखने की इच्छा जताता है. ऐसे में कई बार अक्षय को अपनी शर्ट उतारनी पड़ती है.  

Advertisement

घर जाकर की शरद पवार से मुलाकात
अक्षय लंबे वक्त से शरद पवार से मिलना चाहते थे. लेकिन उनकी ये इच्छा हाल ही में पूरी हुई. अक्षय को पुणे में पवार के घर जाकर उनसे मिलने का मौका मिला. इस दौरान पवार ने अक्षय को अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.  


 

Advertisement
Advertisement