scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: शरद पवार के घर चार कोरोना पॉजिटिव केस, खुद आए नेगेटिव

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार के घर पर चार कोरोना वायरस के केस पाए गए हैं. हालांकि, खुद शरद पवार का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है.

Advertisement
X
पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार
पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शरद पवार के घर पर कोरोना का संकट
  • घर में पाए गए चार कोरोना के केस
  • सतारा में मंत्री से की थी मुलाकात

देश के अलग-अलग हिस्सों से कोरोना वायरस के कई मामले सामने आ रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर पर भी अब कोरोना के मामले सामने आए हैं. साउथ  मुंबई में मौजूद शरद पवार के आवास पर चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इसकी जानकारी दी. हालांकि, शरद पवार की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लेकिन उन्हें अगले कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है.

जानकारी के मुताबिक, शरद पवार के सिल्वर ऑक निवास में एक कुक, दो सुरक्षाकर्मी समेत चार लोग पॉजिटिव आए हैं. शरद पवार को इसके बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका टेस्ट नेगेटिव आया.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

अब बीएमसी की ओर से उनके घर को सैनिटाइज किया जाएगा, साथ ही अन्य सभी सदस्यों का कोरोना वायरस टेस्ट किया जाएगा. बता दें कि शरद पवार ने बीते दिनों सतारा का दौरा किया था, जहां उन्होंने राज्य सरकार में मंत्री बालासाहेब पाटिल से मुलाकात की थी. 

बालासाहेब पाटिल एनसीपी के नेता हैं और वो भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. महाराष्ट्र सरकार के करीब आधा दर्जन मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. यही कारण है कि शरद पवार और उनके संपर्क में आए लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

सिर्फ महाराष्ट्र नहीं बल्कि मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार के कई मंत्री भी कोरोना वायरस के चपेट में आए हैं. बीते दिन ही यूपी सरकार में मंत्री चेतन चौहान का निधन हुआ, जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

अगर सिर्फ महाराष्ट्र की बात करें तो यहां करीब 6 लाख कोरोना के केस सामने आ चुके हैं, जबकि मौत का आंकड़ा 20 हजार को पार कर गया है. महाराष्ट्र में करीब डेढ़ लाख एक्टिव केस हैं. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement