महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बाद बीएमसी और अन्य निकायों के चुनाव की घड़ी भी करीब आ गई है. निकाय चुनाव से पहले महाराष्ट्र के विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में मेल-मुलाकातों का दौर शुरू होता दिख रहा है. शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख वयोवृद्ध नेता शरद पवार से मुलाकात की. उद्धव सोमवार की दोपहर शरद पवार से मिलने उनके आवास सिल्वर ओक पहुंचे. इस दौरान उनके साथ आदित्य ठाकरे और राज्यसभा सांसद संजय राउत भी थे.
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को इस मौके पर वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ पर प्रकाशित पुस्तक के साथ ही 'वानखेड़े' डाक टिकट भी भेंट किया गया. शरद पवार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के पूर्व चेयरमैन भी हैं. पवार के साथ ही पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने उद्धव को पुस्तिका और डाक टिकट भेंट किया. हालांकि, बताया जा रहा है कि दो गठबंधन सहयोगियों की इस मुलाकात के दौरान गठबंधन ही चर्चा का केंद्र रहा.
यह भी पढ़ें: 'शरद पवार चाणक्य हैं, राजनीति में कुछ भी मुमकिन...', ऐसा क्यों बोले महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस
शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने आगामी निकाय चुनाव को लेकर बात की और इसके लिए एमवीए को मजबूत करने पर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई. शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने बीड और परभणी की हालिया घटनाओं को लेकर मुंबई में सर्वदलीय विरोध-प्रदर्शन की योजना पर चर्चा की. जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के विरोध में विपक्षी पार्टियां 25 जनवरी को मुंबई में वृहद विरोध प्रदर्शन आयोजित करने की तैयारी में हैं. इस दौरान शरद पवार के साथ जयंत पाटिल भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: संजय राउत ने दिये संकेत- BMC चुनाव अकेले लड़ सकती है उद्धव की शिवसेना
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद विपक्षी गठबंधन में शामिल दो बड़ी पार्टियों के बड़े नेताओं की ये पहली मुलाकात है. इंडिया ब्लॉक के अस्तित्व पर उठते सवालों के बीच शरद पवार ने पिछले ही हफ्ते ये ऐलान किया था कि एमवीए नेताओं की जल्द ही बैठक होगी. पवार का बयान संजय राउत के उस बयान के बाद आया था जिसमें उन्होंने निकाय चुनावों के लिए अकेले ही मैदान में उतरने का ऐलान किया था. संजय राउत के बयान पर सियासी हंगामा बरपा तो उन्हें सफाई देनी पड़ी थी.