scorecardresearch
 

'कुछ लोग हमें BJP के साथ आने के लिए मना रहे', अजित से मीटिंग के बाद बोले शरद पवार

शरद पवार ने कहा कि मेरे शुभचिंतक मुझे इस बात के लिए मना रहे हैं कि मैं बीजेपी के साथ आ जाऊं, लेकिन मैं ये बात साफ कर देना चाहता हूं कि मेरी पार्टी (NCP) बीजेपी के साथ नहीं जाएगी. शरद पवार ने यह भी कहा कि लोग महाराष्ट्र की बागडोर महा विकास अघाड़ी को सौंपेंगे.

Advertisement
X
शरद पवार और अजित पवार (फाइल फोटो)
शरद पवार और अजित पवार (फाइल फोटो)

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा के साथ नहीं जाएगी, हालांकि कुछ शुभचिंतक उन्हें इसके लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं. महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के सांगोला में पवार ने कहा कि बीजेपी के साथ किसी भी तरह का गठबंधन NCP की नीति में फिट नहीं बैठता है.

Advertisement

पवार ने एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में मैं यह स्पष्ट कर रहा हूं कि मेरी पार्टी (NCP) बीजेपी के साथ नहीं जाएगी. पवार ने कहा कि हममें से कुछ (अजित पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट) लोगों ने एक अलग रुख अपनाया है. अब हमारे कुछ शुभचिंतक यह देखने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या हमारे रुख में कोई बदलाव हो सकता है. यही कारण है कि वे सौहार्दपूर्ण चर्चा करने की कोशिश कर रहे हैं.

महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल होने के बाद अपने भतीजे और डिप्टी सीएम अजीत पवार के साथ शनिवार को पुणे में उनकी 'सीक्रेट' मीटिंग के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने कहा कि मैं आपको एक तथ्य बताना चाहता हूं कि वह मेरे भतीजे हैं. मेरे भतीजे से मिलने में क्या बुराई है? यदि परिवार का कोई वरिष्ठ व्यक्ति परिवार के किसी अन्य सदस्य से मिलना चाहता है, तो इसमें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.

Advertisement

 शरद पवार बोले- MVA को फिर मिलेगी महाराष्ट्र की बागडोर

शरद पवार ने यह भी कहा कि लोग महाराष्ट्र की बागडोर महा विकास अघाड़ी को सौंपेंगे, जिसमें शिवसेना (UBT), NCP (शरद पवार गुट) और कांग्रेस शामिल हैं. शरद पवार ने रविवार को दिवंगत विधायक गणपतराव देशमुख की प्रतिमा का अनावरण करने सोलापुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फड़नवीस के साथ मंच साझा किया.

बता दें कि शनिवार को पुणे के कोरेगांव पार्क क्षेत्र की लेन नंबर 3 में बिजनेसमैन अतुल चोर्डिया के बंगले पर एनसीपी शरद पवार और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की एक सीक्रेट मीटिंग हुई थी. हालांकि ये साफ नहीं हुआ था कि इस मीटिंग में क्या बातचीत हुई.

अजित ने शरद पवार से की थी बगावत

महाराष्ट्र में 2 जुलाई को अजित पवार पाला बदलकर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हो गए थे. उन्होंने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. अजित के साथ छगन भुजबल, धनंजय मुंडे समेत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के आठ अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी. इसके बाद से चाचा भतीजे कई दौर की बैठक कर चुके हैं. राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर तरह-तरह की सुगबुगाहट भी जारी है. 

Advertisement

अजित को लेकर क्या कहा था शरद पवार ने?
 

अजित पवार ने बगावत के बाद शरद पवार से मुलाकात भी की थी. इसके बाद शरद पवार गुट के विधायक बैचेन नजर आए थे. विधायक प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल से अजित पवार और बागी विधायकों के बारे में जल्द से जल्द रुख स्पष्ट करने को कह चुके हैं. उन्होंने इस मुद्दे पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार की लंबे समय तक चुप्पी को लेकर भी नाराजगी व्यक्त की थी.
 

 

Advertisement
Advertisement