एनसीपी शरदचंद्र पवार प्रमुख शरद पवार ने ममता बनर्जी का समर्थन किया है. शरद पवार ने कहा कि मोदी को ममता पर गर्व करना चाहिए. ममता छोटे से कमरे में रहती हैं और बंगाल का राज्य चलाती है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का बहुत ही साधारण रहन-सहन है. हम दोनों ने मिलकर काम किया है. हम केंद्रीय मंत्रिमंडल में साथ थे. मैं कोलकाता उनके घर गया हूं. आपको आश्चर्य होगा कि कई पदों पर रह चुकीं और मंत्री रह चुकीं ममता दस बाई दस के कमरे में रहती हैं. दस बाई दस के कमरे में रहने वाली एक महिला उस राज्य पर शासन करती है. जनता उन्हें तीन-चार बार सम्मान के साथ चुनती है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ममता बनर्जी पर गर्व होना चाहिए. लेकिन वे उनकी आलोचना कर रहे हैं. ये लोकतंत्र के ढांचे में फिट नहीं बैठता.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय! शरद पवार के घर हुई बैठक
'मोदी का राजनीतिक व्यवहार लोकतंत्र के लिए खतरनाक'
शरद पवार ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का राजनीतिक व्यवहार हमारे लोकतंत्र के लिए बहुत खतरनाक है. और अगर ऐसा हुआ तो आम आदमी के अधिकार से समझौता होगा. इसलिए हमें अपने मौलिक अधिकारों, स्वतंत्रता और संविधान के प्रति बहुत सावधान और सतर्क रहना चाहिए. शरद पवार गुरुवार को लोनावाला में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों और पिछले 10 वर्षों में उनके खराब शासन की आलोचना की.
'जो लोग सत्ता में वो नेहरू को कोसते हैं'
पवार ने कहा कि आज जो लोग सत्ता में हैं, वे गांधी की प्रशंसा करते हैं और नेहरू को कोसते हैं. 1947 में आजादी मिलने से पहले कई लोगों ने प्रयास किये और अंग्रेजों के खिलाफ बोलने के कारण जेल गये. उन्होंने गांधीजी, सुभाषबाबू के नेतृत्व को स्वीकार किया और उसी प्रकार उन्होंने नेहरू के नेतृत्व को भी स्वीकार किया. इसलिए वर्तमान सरकार के लोगों को स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा की गई कठिनाइयों और प्रयासों को पहचानना और उनकी सराहना करनी चाहिए. लेकिन पीएम मोदी आए दिन नेहरू और उनके विचारों की आलोचना करते हैं.
अशोक चव्हाण पर निशाना
शरद पवार ने कहा कि संसद में उन्होंने एक श्वेत पत्र पेश किया था. उस दस्तावेज़ में उन्होंने यूपीए सरकार के खराब शासन को प्रकाशित किया और कागज पर उन्होंने आदर्श सोसायटी घोटाले का जिक्र किया. पवार ने आरोप लगाया कि चव्हाण ने उन फ्लैटों को अपने रिश्तेदारों को बांट दिया जो कारगिल शहीदों की विधवाओं के लिए बनाए गए थे. मोदी सरकार के आरोपों के बाद अशोक चव्हाण ने बीजेपी से हाथ मिला लिया और 15 दिन के अंदर आप ने उन्हें राज्यसभा सदस्य बना दिया.
एनसीपी शरदचंद्र पवार प्रमुख शरद पवार ने कहा कि 1 साल पहले मोदी ने अपने भाषण में सिंचाई घोटाले का जिक्र किया था. उन्होंने कहा कि एनसीपी नेताओं ने महाराष्ट्र सहकारी बैंक में भ्रष्टाचार किया. मैंने उन्हें खुली चुनौती दी कि आरोप की जांच करने का साहस करें. पूर्व सीजेआई को उन मामलों की जांच करने दीजिए. लोगों को बताएं कि सत्य क्या है. तो आप लोग देखेंगे कि वो दागदार लोग कहां हैं? इसका मतलब है कि बीजेपी वॉशिंग मशीन बन गई है. जैसे हम वॉशिंग मशीन का उपयोग करके अपने कपड़े साफ करते हैं. केंद्र सरकार द्वारा सत्ता के दुरुपयोग के कई उदाहरण हैं. आदिवासी नेता हेमंत सोरेन झारखंड के सीएम थे. लेकिन केंद्र सरकार ने उन्हें झूठे मुकदमे में जेल में डाल दिया.