scorecardresearch
 

'अभी बूढ़ा नहीं हुआ हूं, इतनी ताकत है कि...', उम्र पर तंज कसने वालों को शरद पवार का जवाब

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार अपनी उम्र को लेकर विरोधियों के निशाने पर रहते हैं. अजित पवार समेत कई नेता उनकी उम्र पर टिप्पणी करते नजर आते हैं. रविवार को पुणे के आलंदी में एक बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता में मौजूद शरद पवार ने तंज कसने वालों को सीधी चेतावनी दी.

Advertisement
X
शरद पवार. (फाइल फोटो)
शरद पवार. (फाइल फोटो)

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार का रविवार को अलग ही अंदाज देखने को मिला. उनकी उम्र को लेकर बोलने वालों पर उन्होंने जमकर निशाना साधा. पवार ने कहा कि अभी बूढ़ा नहीं हुआ हूं. इतनी ताकत है कि अच्छे-अच्छों को सीधा कर सकता हूं. ये बातें उन्होंने पुणे के आलंदी मे कहीं.

Advertisement

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार अपनी उम्र को लेकर विरोधियों के निशाने पर रहते हैं. अजित पवार समेत कई नेता उनकी उम्र पर टिप्पणी करते नजर आते हैं. रविवार को पुणे के आलंदी में एक बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता में मौजूद शरद पवार ने तंज कसने वालों को जवाब दिया.

पार्टी को मजबूत करने की कवायद में जुटे हैं शरद पवार

बताते चलें कि शरद पवार फिर से अपनी पार्टी को मजबूत करने की कवायद में जुटे हैं. मगर, बढ़ती उम्र के कारण कहा जा रहा था कि ये राह उनके लिए आसान नहीं होने वाली. मगर, बीते महीने उन्होंने बारिश में भीगते हुए कार्यक्रम को संबोधित करके उम्र पर तंज कसने वालों को बिना कुछ कहे जवाब दिया था.

बारिश के बीच भी डटे रहे पवार और संबोधन जारी रखा

दरअसल, शरद पवार नवी मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. ये कार्यक्रम शरद पवार की पार्टी के महिला स्वयं सहायता समूह विंग ने आयोजित किया था. पवार ने जैसे ही कार्यक्रम को संबोधित करना शुरू किया, हल्की बारिश शुरू हो गई. 83 साल के शरद पवार बारिश के बीच भी डटे रहे और संबोधन जारी रखा था.

Advertisement

'हम वो लोग हैं जो इतनी आसानी से हार नहीं मानेंगे'

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि आज बारिश के कारण यहां हमारी योजनाएं बाधित हो गई हैं. मगर, हम वो लोग हैं जो इतनी आसानी से हार नहीं मानेंगे, पीछे नहीं हटेंगे. हमें भविष्य में भी अपना संघर्ष जारी रखने की जरूरत है.

रिपोर्ट- श्रीकृष्ण पांचाल.
Live TV

Advertisement
Advertisement