एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने आजतक के कार्यक्रम 'मुंबई मंथन' में आगामी लोकसभा चुनाव से लेकर पीएम बनने के सवाल पर बेबाकी से जवाब दिया. कांग्रेस में वापसी और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना को महागठबंधन में शामिल करने के सवाल पर शरद पवार ने कहा कि, " ऐसा मुझे लगता नहीं है कि हम वापस कांग्रेस में शामिल होंगे. हम अपनी जगह खुश हैं. हम अपना डिसीजन खुद ले सकते हैं. हमें कहीं जाने की जरुरत नहीं है."
उन्होंने कहा कि, "महागठबंधन में आने को लेकर ना तो हमारी कांग्रेस से बात हुई है और ना ही एमएनएस (महाराष्ट्र नव निर्माण सेना) से. वो अलग-अलग लड़ना चाहते हैं तो यह अच्छी बात है. जैसे एमएनएस और शिवसेना अलग लड़ रही है. यह लोगों के हित की बात है."
मोदी बनाम राहुल नहीं होगा 2019 का चुनाव...
शरद पवार ने कहा कि, "2004 में मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बनेंगे, ये कौन कह सकता था. ठीक उसी तरह फिर कोई भी बन सकता है. किसी का नाम नहीं लिया जा सकता. बीजेपी ने पहली बार 2014 में अकेले सरकार बनाई. इससे पहले वो गठबंधन में थे. ये गठबंधन का जमाना है. वाजपेयी ने भी यह दिखाया और मनमोहन सिंह ने भी."
पवार ने आगे कहा कि गठबंधन बनाने के लिए किसी एक व्यक्ति के आगे आने से कुछ नहीं होगा. यह तो चुनाव के बाद तय होगा कि कौन नेतृत्व करेगा.
राहुल को पीएम के तौर पर प्रोजेक्ट करने के सवाल पर क्या बोले पवार...
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के राहुल गांधी को पीएम के तौर पर नहीं प्रोजेक्ट करने के सवाल पर पवार ने कहा कि ये फैक्ट है. कांग्रेस किसी एक व्यक्ति को पीएम बनाने पर जोर नहीं दे रही. कांग्रेस बस परिवर्तन चाहती है. आज देश की जो राजनीतिक स्थिति है, उसमें किसी के खिलाफ किसी को प्रोजेक्ट कर चुनाव जीतने की स्थिति नहीं है.