महाराष्ट्र चुनावी समर में पहले गठबंधन टूटने की आहट थी, फिर गठबंधन टूटे और अब टूट की आह रह-रहकर सामने आ रही है. बीते दिनों सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन उनके, राहुल गांधी या कांग्रेस की वजह से नहीं टूटा. अब मामले में शरद पवार का बयान आया है. एनसीपी प्रमुख ने कहा कि गठबंधन उनकी ओर से नहीं तोड़ा गया है. मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण अलग राय रखते थे.
जलगांव में एक चुनावी रैली को संबोधित करने आए एनसीपी प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन उनकी ओर से नहीं तोड़ा गया है. पवार ने कहा, 'पहले मैं सोनिया जी से मिला. वह युति (कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन) के पक्ष में थीं. मैंने यह बताया भी था, लेकिन बाद में शायद किसी ने उन्हें गलत बताया. मामले में सीएम की राय अलग थी.'
बुधवार को भुसावल में एनसीपी उम्मीदवार राजेश झाल्टे के लिए प्रचार करने आए शरद पवार ने बातचीत में कहा कि गठबंधन बचाने के लिए भरसक प्रयास किया गया. लंबे स्तर तक बातचीत चली, लेकिन बात नहीं बनी. दूसरी ओर, राज ठाकरे के बारे में सवाल करने पर पवार ने कहा कि राष्ट्रवादी से उनका क्या संबंध.