प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी की ओर से पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को 'विनाशक' बोला तो ये एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार को ये बात ज्यादा पसंद नहीं आई. पवार ने कहा कि किसी को भी अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
पवार ने कहा, 'मैं कभी किसी के बारे में बात करते हुए गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं करता, भले ही वो विरोधी हो. मैं शब्दों का इस्तेमाल सोच समझकर करता हूं, सब लोग ऐसा ही करें तो अच्छा है.'
वहीं पवार ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को हाल के 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम से चिंतित होने की जरूरत नहीं है.
पवार ने कहा, 'राज्यों के चुनाव परिणाम से चिंतित होने की जरूरत नहीं है. देश के अन्य हिस्सों में जो कुछ हुआ, यह जरूरी नहीं है कि वह महाराष्ट्र में भी हो. हमने जिला परिषद चुनाव में अचछा प्रदर्शन किया है.' एनसीपी अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'हम लोगों के सामने विश्वास के साथ जाएंगे.'