पीओके में इंडियन आर्मी द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सियासी खुलासों का दौर भी जारी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी प्रमुख शरद यादव ने गुरुवार को इस सिलसिले में एक और बड़ा खुलासा किया. मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए पवार ने कहा कि मेरे रक्षा मंत्री रहते हुए सेना ने चार बार सर्जिकल स्ट्राइक किया लेकिन इस सरकार की तरह कामयाबी का प्रचार नहीं किया.
'पूरा देश सरकार के साथ'
नागपुर में कार्यकर्ता रैली को संबोधित करते हुए शरद पवार ने पवार ने कहा कि हम सब सरकार के साथ हैं. शरद पवार ने सर्जिकल स्ट्राइक पर पीएम मोदी का समर्थन भी किया लेकिन प्रचार करने को लेकर निशाना साधा. पवार ने कहा कि हमारी भी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक किये थे लेकिन ऐसी घटना के बारे में बोला नहीं जाता है.
इसलिए पीएम को देनी पड़ी नसीहत
पवार ने कहा कि मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री थे तब हम नागालैंड से पड़ोस के देश में घुसे थे. लेकिन इस बात का ढोल नहीं बजाया. इसलिए कल प्रधानमंत्री को अपने कार्यकर्ताओं को बताना पड़ा कि इस का ढोल ना बजाएं.
अखिलेश यादव ने किया समर्थन
यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने भी सर्जिकल स्ट्राइक पर मोदी सरकार का समर्थन किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि कार्रवाई अपनी जगह है लेकिन मुद्दों के समाधान के लिए बातचीत ही सबसे बेहतर विकल्प है. अखिलेश यादव के चाचा और सपा के यूपी अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम सब सरकार के साथ हैं. शिवपाल यादव ने कहा कि हमें अपनी सेना के बयान पूरा भरोसा है.
सुरक्षा पर राजनीति न हो: कांग्रेस
कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने भी सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर बयानबाजी को गलत बताया. आजाद ने कहा कि सेना किसी पार्टी से जुड़ी नहीं होती इसलिए इस मामले का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए.