राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस और अजित पवार को 2 मार्च को अपने गृहनगर की यात्रा के दौरान बारामती में अपने आवास पर डिनर के लिए आमंत्रित किया है. सीएम शिंदे, डिप्टी सीएम फडणवीस और अजीत पवार के साथ पुणे के बारामती में विद्या प्रतिष्ठान कॉलेज के परिसर में एक रोजगार मेले में 'नमो महारोज़गार मेलावा' में हिस्सा लेंगे.
शरद पवार द्वारा डिनर के लिए इन्विटेशन ऐसे समय में दिया गया है, जब ऐसी खबरें हैं कि एनसीपी में बगावत की साजिश रचने वाले अजित पवार अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को शरद पवार की बेटी और मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ बारामती से मैदान में उतार सकते हैं.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को संबोधित पत्र में शरद पवार ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद सीएम शिंदे पहली बार बारामती आ रहे हैं और मैं इसे लेकर बहुत खुश हूं. मैं कार्यक्रम के बाद उन्हें और उनके कैबिनेट सहयोगियों को अपने आवास पर भोजन के लिए निमंत्रण देना चाहूंगा.
शिंदे, सीएम फडनवीस और अजीत पवार को दिए गए निमंत्रण में शरद पवार ने कहा कि एक सांसद के रूप में वह और सुप्रिया सुले बारामती में आधिकारिक कार्यक्रम में शामिल होना चाहेंगे. राज्यसभा सांसद शरद पवार ने शिंदे को संबोधित पत्र में कहा कि विद्या प्रतिष्ठान के अध्यक्ष के रूप में उन्हें शैक्षणिक संस्थान के परिसर में सीएम का स्वागत करने में खुशी होगी. उन्होंने शिंदे से फडणवीस और अजित पवार के साथ विद्या प्रतिष्ठान में कार्यक्रम के बाद बारामती में उनके आवास 'गोविंदबाग' पर डिनर के लिए उनके निमंत्रण को स्वीकार करने का आग्रह किया.
बारामती लोकसभा सीट 1996 से शरद पवार और सुप्रिया सुले का निर्विवाद गढ़ बनी हुई है. जहां शरद पवार 4 बार सांसद चुने गए हैं, जबकि सुप्रिया सुले तीन बार लोकसभा के लिए चुनी गई हैं. जुलाई 2023 में अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार के खिलाफ विद्रोह कर दिया था और महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भाजपा-शिवसेना सरकार में शामिल हो गए, जिससे एनसीपी में विभाजन हो गया था.