scorecardresearch
 

शरद पवार का विवादित बयान, समर्थकों को बोगस वोटिंग की नसीहत

एनसीपी अध्‍यक्ष और केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने वोटिंग को लेकर विवादित बयान दिया है. पवार ने अपने समर्थकों को नसीहत दी है कि वो स्‍याही मिटाकर दो-दो जगहों पर वोटिंग करें. विवाद बढ़ते पर पवार की पार्टी ने कहा कि उनके नेता जी ने तो मजाक में यह बात कही है.

Advertisement
X
शरद पवार
शरद पवार

एनसीपी अध्‍यक्ष और केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने वोटिंग को लेकर विवादित बयान दिया है. पवार ने अपने समर्थकों को नसीहत दी है कि वो स्‍याही मिटाकर दो-दो जगहों पर वोटिंग करें. विवाद बढ़ते पर पवार की पार्टी ने कहा कि उनके नेता जी ने तो मजाक में यह बात कही है.

Advertisement

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे शरद पवार ने नवी मुंबई में एक सभा की. यहां एपीएमसी मार्केट के कामगारों को संबोधित करते हुए कहा, 'इस बार सतारा और मुंबई में अलग-अलग दिन मतदान हो रहा है, तो आप सब पहले सतारा में वोट करो फिर 24 तारीख को मुंबई में आकर वोट करो. लेकिन ये करते वक्‍त हाथ पर लगी स्‍यागी पोछना मत भूलना. पिछली बार वोटिंग एक ही दिन हुई थी तो कम वोटिंग हुई. इस बार अलग अलग दिन वोटिंग है.'

पवार ने बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला. उन्‍होंने कहा, 'देश के इतिहास में पहली बार चुनाव के पहले प्रधानमंत्री की घोषणा मैंने सुनी. जो देश का इतिहास नहीं जानते, वो प्रधानमंत्री क्या बनेंगे? महाराष्ट्र में सूखा पड़ने पर गुजरात से आई मदद करने वाले संस्था पर गुजरात में कानूनी कारवाई की गई. ऐसे राज्‍य का सीएम देश का प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है.'

Advertisement

वोटिंग पर पवार के बयान पर बवाल बढ़ा तो एनसीपी की तरफ से पार्टी अध्‍यक्ष को बचाने की कोशिश की गई. पार्टी प्रवक्‍ता नवाब मलिक ने कहा कि शरद पवार मजाक में यह बात कर रहे थे. मलिक ने कहा, 'आप सभा का वीडियो देखेंगे तो वो अपनी बात कहते हुए मुस्‍कुरा रहे हैं.

हालांकि, विपक्षी दल पवार को बख्‍शने के मूड में नहीं दिख रहे हैं. बीजेपी के प्रवक्‍ता माधव भंडारी ने कहा, 'शरद पवार ने जो कहा है, उससे साफ है कि महाराष्‍ट्र में अब बात एनसीपी-कांग्रेस किस तरह जीतती आ रही है. उनका ये राज शरद पवार ने खुद बताया दिया. ये दिखा रहा है कि शरद पवार के लिए कायदे-कानून कुछ मायने नहीं रखता. इनका ये एट्टीच्‍यूड हो गया है कि महाराष्‍ट्र के गृह मंत्री आर आर पाटिल तो अपने ही आदमी हैं तो हम कुछ भी बोलें. चुनाव आयोग को पवार के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. दो जगह से मतदान करना और मतदान के लिए इस तरह प्रोत्‍साहित करना गुनाह है.'

Advertisement
Advertisement