scorecardresearch
 

शरद पवार ने महाराष्ट्र में 'अर्बन नक्सल' के प्रभाव का किया जिक्र, गढ़चिरौली में लोगों को किया आगाह

पवार गढ़चिरौली में पत्रकारों से बात कर रहे थे. यहां हाल ही में पुलिस ने मिलिंद तेलतुंबडे समेत 27 नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था. गढ़चिरौली जिले की सीमा छत्तीसगढ़ से मिलती है. यहां नक्सलियों को लेकर पवार ने कहा, स्थिति सुधर रही है. हालांकि, उन्होंने कहा, राज्य के कुछ हिस्सों में सरकार के खिलाफ नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है. हम इसे शहरी नक्सली कह सकते हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पवार ने कहा, गढ़चिरौली में स्थिति सुधर रही
  • शरद पवार बोले- बड़े शहरों में तेजी से बढ़ रहा अर्बन नक्सल

एनसीपी चीफ शरद पवार ने नक्सलवादियों को लेकर बड़ा बयान दिया. शरद पवार ने दावा किया कि महाराष्ट्र में सिर्फ ग्रामीण इलाकों में ही नक्सल गतिविधियां सीमित नहीं हैं, बल्कि बड़े शहरों में भी अर्बन नक्सल तेजी से पैर पसार रहे हैं. 

Advertisement

पवार गढ़चिरौली में पत्रकारों से बात कर रहे थे. यहां हाल ही में पुलिस ने मिलिंद तेलतुंबडे समेत 27 नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था. गढ़चिरौली जिले की सीमा छत्तीसगढ़ से मिलती है. यहां नक्सलियों को लेकर पवार ने कहा, स्थिति सुधर रही है. हालांकि, उन्होंने कहा, राज्य के कुछ हिस्सों में सरकार के खिलाफ नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है. हम इसे शहरी नक्सली (अर्बन नक्सल) कह सकते हैं. 

पवार ने कहा- सरकार के खिलाफ नफरत फैला रहीं ऐसी ताकतें

पवार ने कहा, ऐसी की कुछ ताकतें नागपुर, पुणे, मुंबई और सह्याद्री रेंज के अलावा केरल में भी एक्टिव हैं. ये ऐसी ताकतें हैं, जो लोगों में राय बनाती हैं और सरकार के खिलाफ नफरत फैलाती हैं. पवार की पार्टी महाराष्ट्र सरकार में शामिल है. गृह मंत्रालय भी एनसीपी के खाते में है. 
 
पवार ने सरकार को दी चेतावनी

Advertisement

चार बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे शरद पवार ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, इस मामले में जल्द कड़े कदम उठाने की जरूरत है, नहीं तो नहीं समस्या उभर सकती है. गौरतलब है कि भाजपा नेता हमेशा अर्बन नक्सली शब्द का इस्तेमाल करते रहते हैं. भाजपा का दावा है कि नक्सलियों के समर्थक शहरी क्षेत्रों में भी छिपे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement