scorecardresearch
 

'सत्ताधारी दल के नेता भी सेफ नहीं...', बाबा सिद्दीकी की हत्या पर शरद-उद्धव गुट ने उठाए सवाल

एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने X पर पोस्ट में कहा कि ये चौंकाने वाली खबर है. बाबा सिद्दीकी नहीं रहे. उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह बिल्कुल अस्वीकार्य है जब सत्तारूढ़ सरकार के गठबंधन का एक सदस्य अपने ही बेटे के कार्यालय में असुरक्षित है और उसकी हत्या कर दी जाती है, वह भी मुंबई में, यह महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति के बारे में बहुत कुछ बताता है.

Advertisement
X
बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई
बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई

NCP नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. हमलावरों ने उन पर 5 राउंड फायर किए, लेकिन बाबा सिद्दीकी को 3 गोलियां लगीं, सीने में गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े. उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस लीलावती हॉस्पिटल पहुंचे और घटना का जायजा लिया. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है. 

Advertisement

एनसीपी (एसपी) चीफ शरद पवार ने X पर एक पोस्ट में कहा कि राज्य की ध्वस्त कानून व्यवस्था चिंता का विषय है. मुंबई में पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी पर गोलीबारी दुखद है. इसकी न केवल जांच होनी चाहिए, बल्कि जिम्मेदारी स्वीकार कर सरकार के पद से हटना भी चाहिए. बाबा सिद्दीकी को भावभीनी श्रद्धांजलि. उनके परिवार के प्रति संवेदना.

एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने X पर पोस्ट में कहा कि ये चौंकाने वाली खबर है. बाबा सिद्दीकी नहीं रहे. उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह बिल्कुल अस्वीकार्य है जब सत्तारूढ़ सरकार के गठबंधन का एक सदस्य अपने ही बेटे के कार्यालय में असुरक्षित है और उसकी हत्या कर दी जाती है, वह भी मुंबई में, यह महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति के बारे में बहुत कुछ बताता है.

शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि अगर हमारे शहर मुंबई में पूर्व विधायक सुरक्षित नहीं हैं, अगर सरकार के नेता सुरक्षित नहीं हैं, तो यह सरकार आम लोगों की सुरक्षा कैसे करेगी? अगर वे अपने विधायकों और पूर्व मंत्रियों को सुरक्षित नहीं रख सकते हैं, तो गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्हें गृह मंत्री के रूप में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. एकनाथ शिंदे को राज्य के सीएम के रूप में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. मुंबई की सड़कों पर दिनदहाड़े गोलीबारी हो रही है, तीन राउंड फायरिंग की जा रही है और लोगों को गोली मारी जा रही है, क्या यही कानून व्यवस्था है? अपराधियों को कोई डर नहीं है. महायुति और भाजपा की नीतियों ने राजनीति को बदनाम कर दिया है.

Advertisement


उद्धव गुट ने साधा शिंदे सरकार पर निशाना

आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगीः सीएम शिंदे

वहीं, सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि तीनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक अभी भी फरार है.कोई भी कानून व्यवस्था को अपने हाथ में नहीं ले सकता. मुंबई पुलिस को निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

प्रफुल्ल पटेल ने जताया दुख

इस हमले के बाद एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि वरिष्ठ NCP नेता बाबा सिद्दीकी जी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. इस कायरतापूर्ण और जघन्य अपराध की कड़ी निंदा की जानी चाहिए और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं. 

शहर में अराजकता अस्वीकार्यः प्रियंका चतुर्वेदी

उद्धव गुट की नेता और सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. जीशान सिद्दीकी (बाबा सिद्दीकी के बेटे) के प्रति मेरी संवेदनाएं. उन्हें और उनके परिवार को इस कठिन समय में बहुत शक्ति मिले, ऐसी कामना करती हूं. शहर में यह अराजकता अस्वीकार्य है और इसकी सीबीआई से जांच होनी चाहिए.

बाबा सिद्दीकी एक ज़िंदादिल इंसान थेः संजय निरूपम

शिवसेना नेता संजय निरूपम ने कहा कि ये दिल दहला देने वाली घटना है. बाबा सिद्दीकी एक ज़िंदादिल इंसान थे. हंसमुख स्वभाव के व्यक्ति थे. वह मेरे अच्छे दोस्त थे. बाबा सिद्दीकी को भूलना आसान नहीं होगा. 

बाबा सिद्दीकी के क़त्ल की ख़बर ग़मज़दा करने वालीः जीतन राम मांझी

बिहार के पूर्व सीएम और HAM के मुखिया जीतन राम मांझी ने कहा कि एनसीपी लीडर बाबा सिद्दीकी के क़त्ल की ख़बर ग़मज़दा कर देने वाली है. वह एक जिंदादिल इंसान थे, पाक परवरदिगार से दरखास्त है कि उन्हें जन्नत-उल-फ़िरदौस में उंचा मुकाम दें और उनके चाहने वालों को सब्र अता करें.

Live TV

Advertisement
Advertisement