scorecardresearch
 

शिंदे गुट के सांसद राहुल शेवाले ने ‘सामना’ को भेजा मानहानि का नोटिस, जानिए क्या है मामला

दुष्कर्म की आरोपों का सामना कर रहे शिंदे गुट के सांसद राहुल शेवाले ने उद्धव वाली शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के खिलाफ मानहानि का नोटिस जारी किया है. यह नोटिस पत्रिका के संपादक और रिपोर्टर को भेजा गया है. उन्होंने दावा किया गया है कि अखबार में उनके खिलाफ गलत जानकारी प्रकाशित की गई है, जिससे उनके सम्मान को ठेस पहुंची है. मालूम हो कि पिछले साल दुबई में काम करने वाली एक महिला ने उनके खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
सांसद राहुल शेवाले पर दुबई में काम करने वाली महिला ने लगाया है रेप का आरोप (फाइल फोटो)
सांसद राहुल शेवाले पर दुबई में काम करने वाली महिला ने लगाया है रेप का आरोप (फाइल फोटो)

सीएम एक शिंदे खेमे के सांसद राहुल शेवाले ने उद्धव वाली शिव सेना के मुखपत्र 'सामना' को मानहानि का नोटिस भेजा है. दरअसल सामना में प्रकाशित एक लेख में दावा किया गया था कि सांसद शेवाले कराची में एक होटल के मालिक हैं. यह नोटिस इसी के खिलाफ भेजा गया है.

Advertisement

यह नोटिस सामना के कार्यकारी संपादक और रिपोर्टरों को भेजा गया है. राहुल शेवाले का दावा है कि सामना में उनके खिलाफ बेबुनियाद खबरें प्रकाशित की गई हैं. उन्होंने कहा कि सामना की खबरों से उन्हें सामाजिक क्षति हुई है, जिससे नाराज होकर उन्होंने मानहानि का नोटिस भेजा है. नोटिस के मुताबिक, सामना में बीते दिनों शीर्षक ‘राहुल शेवाले का कराची में होटल रियल एस्टेट का है कारोबार!’ से एक खबर प्रकाशित हुई है. इसमें प्रकाशित जानकारी गलत हैं.

रेप के आरोपों में घिरे हैं सांसद राहुल शेवाले

मालूम हो कि सांसद राहुल शेवाले एक महिला ने दुष्कर्म का आरोपों का सामाना कर रहे हैं. पिछले साल दुबई में काम करने वाली एक फैशन डिजाइनर ने सांसद पर उसका रेप करने का आरोप लगाया था. उसका कहना था कि 2020 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए वह राहुल के संपर्क में आई थी. महिला का कहना है कि धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. महिला ने सीएम एकनाथ शिंदे से भी इसकी शिकायत की है. 

Advertisement

उसने उन्हें पत्र लिखकर बताया, 'सांसद राहुल शेवाले 2020 से शादी का झांसा देकर मेरा दुष्‍कर्म कर रहे हैं और मुझे मानसिक प्रताड़ना दे रहे हैं. हालांकि दिसंबर में सांसद ने दुष्कर्म की शिकायत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी से जांच कराने की मांग की है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री तथा गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस से NIA द्वारा जांच की मांग की है.

उन्होंने दावा किया है कि महिला ने उन पर निराधार आरोप लगाए हैं. वह एक आदतन शिकायतकर्ता है. वह पिछले दो साल से उन्हें और उनके परिवार को परेशान कर रही है. उसके भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम से संबंध हैं. वह COVID-19 महामारी के दौरान मेरे द्वारा मुहैया कराई गई मदद का दुरुपयोग कर रही है.

Advertisement
Advertisement