scorecardresearch
 

'कुछ लोग दूसरों का बाप चुरा लेते हैं...', फादर्स डे पर आदित्य ठाकरे का तंज

आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमने बहुत कुछ सहा है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी सत्ता आने पर जिन्होंने हमें तकलीफ दी है, हम उन्हें ब्याज समेत वापस करेंगे. साथ ही कहा कि मुझे पेंग्विन कह कर ट्रोल किया जाता है, लेकिन पेंग्विन जैसा कौन चलता है ये सब जानते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार गिरने के बाद भी लोग चाहते हैं कि उद्धव ठाकरे ही मुख्यमंत्री ही बनें.

Advertisement
X
आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर जमकर निशाना साधा (फाइल फोटो- पीटीआई)
आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर जमकर निशाना साधा (फाइल फोटो- पीटीआई)

मुंबई के वर्ली में आज शिवसेना (UBT) के राज्यस्तरीय कार्यकर्ता अधिवेशन में आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर जमकर हमला बोला. इसके साथ ही कहा कि आज फादर्स डे है. लेकिन इस राज्य में कुछ ऐसे लोग भी है, जो दूसरों के पिता को ही चुरा लेते हैं.

Advertisement

आदित्य ठाकरे ने वीर जीजा माता भोसले प्राणी संग्रहालय को देश का सबसे बढ़िया म्यूजियम बताते हुए पेंग्विन का जिक्र किया. उन्होने कहा कि मुझे पेंग्विन कह कर ट्रोल किया जाता है, लेकिन पेंग्विन जैसा कौन चलता है ये सब जानते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार गिरने के बाद भी लोग चाहते हैं कि उद्धव ठाकरे ही मुख्यमंत्री ही बनें.

आदित्य ने कहा कि हमने बहुत कुछ सहा है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी सत्ता आने पर जिन्होंने हमें तकलीफ दी है, हम उन्हें ब्याज समेत वापस करेंगे. उन्होंने नाम लिए बिना तमिलनाडु सरकार में मंत्री सेंथिल बालाजी का जिक्र करते हुए कहा कि हाल ही में ईडी तमिलनाडु के एक मंत्री को घसीटते हुए ले गई तो वह रोने लगे. वह हमारे जैसे नहीं है, हमने तो ईडी को रुलाया है. साथ ही कहा कि मैं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को बधाई देता हूं कि उन्होंने ईडी और पीएम मोदी को साफ कह दिया है हमें उकसाओ मत.

Advertisement

इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप मेरे साथ हैं, जो कंधे से कंधा मिलाकर लड़ रहे हैं, ये मेरा सौभाग्य है. मैं आप लोगों का कर्ज नहीं चुका पाउंगा. मेरे पास कागज पर कुछ नहीं है.ना पार्टी का नाम.. ना पार्टी का निशान. फिर भी आप सब मेरे साथ हैं. उन्होंने कहा कि परसों वैश्विक गद्दारी दिन हैं. दरअसल, एक साल पहले परसों के दिन ही एकनाथ शिंदे ने शिवसेना छोड़ी थी.

इस मौके पर उद्धव ने कहा कि हमारे घर में घुसकर आप जोड़तोड़ की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने जो इशारा किया है, हम उसे अभी महाराष्ट्र में अमल में ला सकते हैं. साथ ही कहा कि अगर हिम्मत है, तो मणिपुर में ईडी, सीबीआई भेजकर दिखाएं. मोदी अमेरिका जा रहे हैं, लेकिन मणिपुर नहीं जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा कहा जा रहा है कि पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन का युद्ध रुकवा दिया. लंबी-लंबी डींगे हांकी जा रही हैं. अगर हिम्मत है तो पीएम मणिपुर जाकर दिखाएं.

कर्नाटक में सिलेबस सावरकर का चैप्टर हटाने पर उद्धव ने कहा कि हम इसका विरोध करते हैं. साथ ही कहा कि मैं फड़नवीस से कहूंगा कि आगर आप सच में सावरकर प्रेमी हैं, तो देश को अपने कब्जे में लेने की कोशिश करने वाले अपने नेताओं का बहिष्कार करें. उद्धव ने कहा कि अमित शाह मुझसे सवाल करते हैं लेकिन उनसे अडानी के बारे के सवाल करें तो वो चुप हो जाते हैं.

Advertisement

शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने एकनाथ शिंदे पर तंज कसते हुए कहा कि आज सुबह मैं इस शिविर के लिए आ रहा था, तो मैंने देखा कि सी-लिंक पर बैनर लगे थे, 'शेर चले गोरेगांव'. संजय राउत ने कहा कि हकीकत ये है कि शेर की खाल पहनकर भेड़िए गोरेगांव के लिए निकल रहे हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement