scorecardresearch
 

देशभर में कांग्रेस मुक्त का सपना देखने वाली BJP नांदेड़ में हार गई: शिवसेना

बीजेपी के लिए यह जरूर धक्कादायक होगा. देश में बीजेपी हार सकती है, यह बात नांदेड़ के चुनाव से साफ होती है. यह कहना गलत नहीं होगा कि इस नतीजों से कांग्रेस में जान आएगी.

Advertisement
X
शिवसेना का वार
शिवसेना का वार

Advertisement

महाराष्ट्र की नांदेड़ महानगर पालिका में कांग्रेस की जीत पर शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है. सामना में शिवसेना ने लिखा है कि पूरे देश में कांग्रेस मुक्त भारत का सामना देखने वाली हमारी मित्र पार्टी बीजेपी नांदेड़ में अशोक चव्हाण से हार गई.

लेख में लिखा गया है कि बीजेपी के लिए यह जरूर धक्कादायक होगा. देश में बीजेपी हार सकती है, यह बात नांदेड़ के चुनाव से साफ होती है. यह कहना गलत नहीं होगा कि इस नतीजों से कांग्रेस में जान आएगी.

शिवसेना ने कहा कि जिस तरह दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को हराया था, उसके सामने नांदेड़ में कांग्रेस की जीत बीजेपी के लिए धोबीपछाड़ है. पहले लातूर में और अब यहां बीजेपी के तमाम दावों के बावजूद उन्हें हार झेलनी पड़ी है.

Advertisement

शिवसेना ने तंज कसते हुए कहा कि लातूर में तो नतीजों से पहले ही पटाखों से गोदाम को भर लिया गया था, ये भी फैसला हो गया था कि महापौर कौन बनेगा. लेकिन सपना टूट गया.

गौरतलब है कि 81 सीटों पर 11 अक्टूबर (बुधवार) को हुए मतदान में करीब 60 फीसदी लोगों ने मतदान किया था. 81 में से कांग्रेस पार्टी को 69 सीटों पर, बीजेपी को 6, शिवसेना को 1 और निर्दलीय को 1 सीट पर जीत मिली है.

Advertisement
Advertisement