महाराष्ट्र में चल रहे बजट सत्र के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख और डिप्टी सीएम अजित पवार गुट की मंत्री अदिति तटकरे द्वारा आयोजित ‘छावा’ फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का एकनाथ शिंदे के शिवसेना गुट के मंत्रियों और विधायकों ने बहिष्कार कर दिया. छावा की स्क्रीनिंग शिवसेना के मंत्रियों ने रायगढ़ के गार्जियन मंत्री के विवाद के बीच की गई.
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और अन्य प्रमुख नेताओं ने शिरकत की. अटकलें लगाई जा रही हैं कि शिवसेना ने जानबूझकर इस फिल्म की स्क्रीनिंग का बहिष्कार किया है. शिंदे गुट से केवल राज्य मंत्री आशीष जायसवाल ही इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
गार्जियन मंत्री पद को लेकर है विवाद
बता दें कि शिवसेना और एनसीपी के बीच रायगढ़ के गार्जियन मंत्री पद को लेकर विवाद है और वो मुद्दा अभी सुलझा नहीं है. शिवसेना इस पद पर नियंत्रण के लिए जोर दे रही है, लेकिन एनसीपी अपना दावा छोड़ने के लिए तैयार नहीं है.
इसी को लेकर पिछले महीने दोनों दलों के बीच उस वक्त तनाव बढ़ गया था, जब शिवसेना के मंत्रियों ने डिप्टी सीएम अजित पवार के नेतृत्व में रायगढ़ में आयोजित प्रोजेक्ट बैठक में हिस्सा नहीं लिया था. इस बैठक में एनसीपी की मंत्री अदिति तटकरे भी शामिल थीं, जिससे दोनों दलों के बीच गहरे मतभेद उजागर हुए थे.