महाराष्ट्र के चंद्रपुर में राजकीय क्षेत्र से शिवसेना के युवासेना नेता के घर से जिंदा कारतूस और तलवार बरामद हुई है. इसकी जानकारी पुलिस को गोपनीय सूत्रों से मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और मामले में कार्रवाई करते हुए युवासेना के जिला प्रमुख समेत तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. पुलिस मामले में सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. दावा किया जा रहा है कि पूछताछ में कई बड़े खुलासे भी हो सकते हैं.
युवासेना का जिला प्रमुख संलिप्त
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को शहर पुलिस को चंद्रपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कारतूस आने की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर शहर पुलिस के थानेदार प्रभावती एकुरे ने अपने टीम के साथ रेलवे स्टेशन परिसर में जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी शुक्रवार की रात ट्रेन से चंद्रपुर आए थे. पहले दोनों डिल शहर के चांदाफोर्ट रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले थे. लेकिन बाद में दोनों ने प्लान बदलकर चंद्रपुर रेलवे स्टेशन उतरकर वहां से बाहर आ गए. दोनों को लेने के लिए युवासेना का जिला प्रमुख विक्रांत सहारे कार से आया था. यहां से वह दोनों को अपने इंदिरा नगर घर ले गया.
यह भी पढ़ें: यूपी के बाद महाराष्ट्र में लव जिहाद पर कानून! शिवसेना ने उठाई मांग
तलाशी के दौरान जिला प्रमुख के घर से मिले जिंदा कारतूस
युवासेना के जिला प्रमुख विक्रांत सहारे के कार के लोकेशन के सहारे पीछा करते हुए शहर पुलिस निरीक्षक अपनी टीम के साथ उसके घर पहुंच गए. हालांकि, सहारे ने पुलिस को अंदर जाने से रोक दिया. जिसके बाद शहर पुलिस निरीक्षक सुनील गाड़े ने इस मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी. इस पर पुलिस अधीक्षक स्थानीय अपराध शाखा और रामनगर पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घर की तलाशी करने लगे. तभी तलाशी के दौरान पुलिस ने 7.65 एमएम के 40 जिंदा कारतूस, एक मैगजीन जब्त की. लेकिन तलाशी के दौरान पुलिस को रिवॉल्वर नहीं मिली बल्कि रिवॉल्वर की जगह बेडरूम मे तलवार मिली.
वहीं, घर की तलाशी के बाद पुलिस ने आरोपियों के कार की भी तलाशी ली. इस दौरान पुलिस को कार की डिक्की से मेटल के बाघनख व एक बेसबॉल बैट मिला. शिवसेना के युवासेना जिला प्रमुख के पास इतनी बड़ी खेप में कारतूस मिलने के बाद से ही पुलिस जांच में जुटी हुई है. साथ ही पुलिस मुख्य सरगना तक पहुंचने के लिए पूछताछ भी कर रही है.