शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे गुरुवार को मुंबई से शिवनेरी किले पर हेलिकॉप्टर से शिवनेरी किले पर छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्म स्थल की मिट्टी एक कलश में ली और जीजा माता स्मारक के दर्शन किए. उसके बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे शिवनेरी किले पर साफ और पवित्र विचार लेकर आये हैं. अभी तक देश के विभिन्न इलाकों से राम मंदिर निर्माण के लिए ईटें जमा की गई, रथ यात्रा भी निकाली गई, लेकिन निर्माण नहीं हुआ.
उद्धव ठाकरे आगे कहा कि सही मायने मे राम मंदिर का निर्माण करना है तो सभी को एक साथ आना होगा और अंतिम कदम उठाना होगा. इसी के लिए वे अयोध्या जा रहे है. उन्होंने बताया कि शिवनेरी की मिट्टी ले जाने कि वजह है कि ये वह पवित्र स्थान है जो तमाम हिन्दुओं के देवता हैं. यहां की मिट्टी चमत्कारी मिट्टी है. यहां की मिट्टी अयोध्या लेकर जाना, राम मंदिर निर्मांण को एक अलग दिशा देने के मकसद से है.
उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना लगाते हुए कहा कि बार-बार कहते हैं कि मंदिर वहीं बनायेंगे, मंदिर वहीं बनायेंगे. कितनी पीढ़ियां यही सुनती रहेगी? अब देश के सामने फिर एक बार चुनाव है. मुझ पर आरोप है कि मैंने चुनाव के लिए राम मंदिर का मुद्दा उठाया है तो ये सही बात है क्योंकि मुझे घुमा फिराकर बात करने कि आदत तो है नहीं. अटल जी की मिली जुली सरकार थी लेकिंन अब तो मजबूत सरकार है. साढ़े चार साल बीत गये हैं लेकिन मंदिर का निर्माण नहीं हुआ. अब फिर से वही बात कही जा रही है.
शिवनेरी से छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्म स्थल से लिया हुआ पवित्र मिट्टी का कलश उद्धव ठाकरे नवंबर 25 तारीख को अयोध्या ले जाने वाले हैं जहां श्री राम जन्म स्थल के दर्शन के बाद शाम को सरयू नदी के किनारे महा आरती में उद्धव ठाकरे शामिल होंगे.