scorecardresearch
 

'नाराज' शिवसेना का वार, महाराष्ट्र की दुश्मन है भारतीय जनता पार्टी

बीजेपी के साथ 25 साल पुराना गठबंधन टूटने से शिवसेना नाराज है. नाराजगी ऐसी कि उसने बीजेपी महाराष्ट्र का दुश्मन करार दिया.

Advertisement
X
उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे

बीजेपी के साथ 25 साल पुराना गठबंधन टूटने से शिवसेना नाराज है. नाराजगी ऐसी कि उसने बीजेपी को महाराष्ट्र का दुश्मन करार दिया.

Advertisement

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में 'पितृपक्ष के कौवे उड़े!' शीर्षक से संपादकीय छापा है. इसमें शिवसेना ने कहा, 'महाराष्ट्र के 11 करोड़ लोग इस गठबंधन को बरकरार देखना चाहते थे. पर जिनकी वजह से ये गठबंधन टूटा उन्हें महाराष्ट्र का दुश्मन करार देना चाहिए. ये एकीकृत महाराष्ट्र आंदोलन के शहीदों का अपमान है.'

संपादकीय की शुरुआत में लिखा है, 'पिछले 25 साल से हिंदुत्व के विचारों से मजबूत बंधी शिवसेना-बीजेपी की युति दुर्भाग्य से टूट गई. शिवसेना-बीजेपी और मित्र दलों की महायुति अखंड रहे इसके लिए हमने आखिरी क्षण तक ईमानदारी और महाराष्ट्र के हित की दृष्टि से भरपूर कोशिश की. लेकिन दुर्भाग्य से युति बरकरार नहीं रह सकी.'

शिवसेना ने कहा कि बीजेपी की इससे पहले की पीढ़ी ने गठबंधन से सत्ता का लाभ पाया लेकिन अब वो इसे बांटना नहीं चाहते.

Advertisement

बीजेपी पर तीखा निशाना साधते हुए संपादकीय में लिखा गया है, 'काली रात बीत गई, कौवे उड़ चुके है. जल्द ही साबित हो जाएगा कि सिर्फ बहादुर दिलवाले ही मैदान में बचेंगे.'

Advertisement
Advertisement