गठबंधन टूटने के बाद शिवसेना ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है. शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर जातिवाद और प्रांतवाद की राजनीति का आरोप लगाया है.
शिवसेना ने कहा है कि उसे बीजेपी से खतरा है. उद्धव ने आरोप लगाया कि बीजेपी उसे हराने के लिए जी जान से जुटी हुई है. उद्धव ने लिखा है, 'बीजेपी ने अपने सभी सांसदों और मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारा है. खुद देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और केंद्रीय कैबिनेट की फौज लेकर उन्हें महाराष्ट्र में उतारकर शिवसेना को हराने का बीड़ा उठाया है.'
उद्धव ने बीजेपी पर महाराष्ट्र में गुजरातियों को बहकाने का आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी लिखा है कि बीजेपी मुलायम-लालू की तरह जातिवाद और प्रांतवाद की राजनीति कर रही है. 'सामना' में लिखा गया है, 'चुनाव प्रचार में तोप के नाम पर जो पिचकारी उड़ रही है, उसे गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं. कल-परसों तक मुंबई महाराष्ट्र में मुलायम सिंह यादव, लालू यादव, भजनलाल वगैरह डेरा डालकर अपनी-अपनी जाति और प्रांत के वोट बैंक की राजनीति कर रहे थे. अब कहते हैं कि महाराष्ट्र में पूरी तरह गुजरात को उतारकर हमारे गुजराती भाइयों को बहकाने का प्रयोग शुरू है.'
सामना में लिखा गया है, 'गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने अपने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले मराठी कार्ड खेला लेकिन सत्ता में आते ही इसे भूल गए और मराठी को कभी राजभाषा का दर्जा नहीं दिया. बीजेपी ने मराठी लोगों पर अत्याचार करने वाले येदियुरप्पा को महराष्ट्र में चुनाव प्रचार के लिए लगाया.'
शिवसेना ने बाल ठाकरे का स्मारक बनाने के बीजेपी को हास्यास्पद करार दिया है. उद्धव ने कांग्रेस और एनसीपी को मरा हुआ सांप करार दिया है.