scorecardresearch
 

मुंबई: छेड़छाड़ का विरोध करने पर शिवसेना नेता की हत्या, शिवसैनिकों का हंगामा

मुंबई के मलाड इलाके में शिवसेना के स्थानीय नेता की हत्या से तनाव हो गया है. शिवसेना नेता रमेश जाधव की मंगलवार रात हत्या कर दी गई. घटना से गुस्साए शिवसैनिकों ने मलाड से लेकर डिंडोशी के कई इलाकों में हंगामा किया. हत्या का आरोप पांच लोगों पर है, जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
X

मुंबई के मलाड इलाके में शिवसेना के स्थानीय नेता की हत्या से तनाव हो गया है. शिवसेना नेता रमेश जाधव की मंगलवार रात हत्या कर दी गई. घटना से गुस्साए शिवसैनिकों ने मलाड से लेकर डिंडोशी के कई इलाकों में हंगामा किया. हत्या का आरोप पांच लोगों पर है, जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि एक महिला को छेड़छाड़ और मारपीट से बचाने की कोशिश में शिवसेना नेता की जान गई. खबरों के मुताबिक, पांच लोग महिला से मारपीट कर रहे थे. रमेश जाधव ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनकी हत्या कर दी. मामले से निपटने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स और मुंबई पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement