scorecardresearch
 

'BJP नेताओं का कहना है कि 10 मार्च को महाराष्ट्र सरकार गिरा देंगे', शिवसेना सांसद संजय राउत के बड़े आरोप

Shivsena सांसद संजय राउत का आरोप है कि उनकी बेटी की शादी में शामिल होने वाले फूल विक्रेताओं से लेकर मेहंदी और नेल पेंट लगाने वालों तक से ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.

Advertisement
X
महाराष्ट्र सरकार को गिराने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल: संजय राउत
महाराष्ट्र सरकार को गिराने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल: संजय राउत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही बीजेपी: शिवसेना
  • शिवसेना का आरोप- महाराष्ट्र सरकार को गिराने की तैयारी

शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास आघाडी नेताओं और उनके परिवार के सदस्यों को निशाना बनाकर सरकार को गिराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है. कुछ बीजेपी नेता कह रहे हैं कि एमवीए (MVA Govt) सरकार 10 मार्च को गिर जाएगी. ये सभी अफवाहें तब शुरू हुईं जब मैंने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को पत्र लिखा. 

Advertisement

राउत ने कहा, आज की प्रेस कांफ्रेंस यह संदेश देने के लिए है कि महाराष्ट्र नपुंसक नहीं है. आप हम पर कितना भी आक्रमण करने की कोशिश करें, लेकिन हम झुकेंगे नहीं. शिवसेना के कई नेता केंद्रीय एजेंसियों के हमले का सामना कर रहे हैं. यह सिर्फ महाराष्ट्र की ही नहीं बल्कि पूरे देश की समस्या है. इसी तरह पश्चिम बंगाल भी परेशानी का सामना कर रहा है.

'3 BJP नेता मुझसे मिले'

संजय राउत के मुताबिक, बीजेपी नेताओं का कहना है कि 10 मार्च को यह सरकार गिरेगी. आखिर वे किसके समर्थन पर सरकार गिराने जा रहे हैं? उन्होंने बताया कि करीब 20 दिन पहले मुझसे बीजेपी के कुछ शीर्ष नेता मुझसे तीन बार मिले और बार-बार मुझे सरकार से बाहर निकलने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि वे पूरी तरह तैयार हैं. या तो महाराष्ट्र में वे राष्ट्रपति शासन लागू करेंगे या कुछ विधायकों को तोड़ लेंगे. उन्होंने शिवसेना से चुप रहने का अनुरोध किया. उनका मुझसे कहना था कि अगर हम सहयोग नहीं करते हैं, तो वे हमें 'राइट और टाइट देंगे'.  

Advertisement

किरीट सोमैया पर भी जमकर निशाना साधा

शिवसेना नेता राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महाराष्ट्र बीजेपी के बड़े नेता किरीट सोमैया पर भी जमकर निशाना साधा और कई आरोप लगाए. राउत ने कहा, पीएमसी बैंक धोखाधड़ी मामले में बीजेपी के किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. राकेश वाधवान का नाम मुझसे जोड़ा जाता है और किरीट सोमैया कहता है कि वाधवान ने लोगों का पैसा डुबाया. मैं पूछता हूं कि निकॉन इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी किसकी है? PMC केस के आरोपी राकेश वाधवान और सोमैया के बेटे इस कंपनी में पार्टनर हैं.

'मैंने अमित शाह को फोन किया'

बीजेपी पर हमलावर शिवसेना सांसद ने कहा, ''जिस दिन मेरे रिश्तेदारों के घर छापामार कार्रवाई हो रही थी, उस दिन मैंने देश के गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया और पूछा कि क्या मुझसे कोई दुश्मनी है? मैंने उनसे कहा कि अगर मुझसे कोई समस्या है तो मुझे गिरफ्तार कर लो, लेकिन मेरे दोस्तों और परिवार के सदस्यों को परेशान मत करो. ईडी मेरे घर आ सकती है और मुझे गिरफ्तार कर सकती है. ''  

'मेहंदी और नेल पेंट लगाने वालों से पूछताछ'

संजय राउत ने कहा कि जांच एजेंसियां उन सभी से पूछताछ कर रही हैं जो मेरी बेटी की शादी में शामिल थे. ईडी के अधिकारी फूल विक्रेताओं से लेकर यहां तक ​​कि मेहंदी और नेल पेंट लगाने वालों तक से भी पूछताछ कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि मुलुंड में मेरा एक टेलर है, उसके पास भी ईडी के अधिकारी गए. राउत ने कहा कि ईडी क्या कर रही है? यह भी लोगों को पता लगना चाहिए. अब सिर्फ मेरे जूते वाले के पास ही जांच एजेंसी का जाना बाकी रह गया है. जबकि बीजेपी के पूर्व वन मंत्री ने अपने यहां शादी में साढ़े 9 करोड़ का कारपेट जंगल में शादी के लिए बिछाया, लेकिन हमने कहा कि घर की शादी है, हम किसी के घर में नहीं जाएंगे. मैं अब भी कहता हूं, जो करना है कर लो. जेल में डालेंगे, तो भी मैं जाने को तैयार हूं.

Advertisement

ये नेता मौजूद थे

शिवसेना की बहुप्रतीक्षित प्रेस कांफ्रेंस में संजय राउत के साथ सांसद अरविंद सावंत, प्रियंका चतुर्वेदी, विनायक राउत, अनिल देसाई, राहुल शेवाले, श्रीरंग बरने, मंत्री उदय सामंत, मेयर किशोरी पेडनेकर, विधायक सदा सर्वंकर, संजय शिरथ, प्रकाश सुर्वे, राजन साल्वी, योगेश कदम, संजय पोटनिस, अजय चौधरी, सदा सर्वंकर, सुनील राउत, एमएलसी मनीषा कायंडे, रवींद्र फाटक, विलास पोटनिस, सुनील शिंदे और पूर्व मंत्री सचिन अहीर मौजूद थे. 

लाइव टेलीकास्ट

शिवसेना भवन के अंदर प्रेस कांफ्रेंस ने यह भी संदेश दिया कि राउत को पार्टी में सभी का समर्थन प्राप्त है. खास बात यह रही कि भवन के बाहर विशाल एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी ताकि आम लोग और सेना कार्यकर्ता भी इसे लाइव सुन सकें. 

 

Advertisement
Advertisement