scorecardresearch
 

उद्धव ठाकरे बोले, महाराष्‍ट्र में सीएम की कुर्सी के लिए बीजेपी ने शुरू किया उधार-ब्‍याज का धंधा

केंद्र की एनडीए सरकार में सहयोगी शिव सेना के अध्‍यक्ष उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं ने राज्‍य में सीएम की कुर्सी पाने के लिए उधार और ब्‍याज का धंधा शुरू कर दिया है.

Advertisement
X
शिव सेना के अध्‍यक्ष उद्धव ठाकरे
शिव सेना के अध्‍यक्ष उद्धव ठाकरे

महाराष्‍ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति तेज हो गई है. केंद्र की एनडीए सरकार में सहयोगी शिव सेना के अध्‍यक्ष उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं ने राज्‍य में सीएम की कुर्सी पाने के लिए उधार और ब्‍याज का धंधा शुरू कर दिया है.

Advertisement

बीजेपी पर हमला बोलने के लिए उद्धव ने पार्टी के मुखपत्र 'सामना' का सहारा लिया है. अखबार में आज प्रकाशित संपादकीय में कहा गया है कि राज्‍य में कौन मुख्‍यमंत्री बनेगा, अब यह खेल शुरू हो गया है. मुख्‍यमंत्री बनने के लिए कई लोगों ने कमर कस ली है. बल्कि इस मुद्दे पर बीजेपी में चिंतन बैठक हो गई है.

उद्धव ने कहा, 'महाराष्‍ट्र बीजेपी के नेता देवेंद्र फड़नवीस ने तो यहां तक कह दिया है कि बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे दिल्‍ली में तीन महीने के लिए उधार पर दिए गए हैं. तीन महीने बाद उन्‍हें ब्‍याज समेत वसूल कर लेंगे. मुंडे को राज्‍य में लाएंगे.'

शिवसेना अध्‍यक्ष का कहना है कि अभी बीजेपी कार्यकर्ता ये भी कहने लगे हैं कि केंद्र में नरेंद्र (मोदी) और राज्‍य में देवेंद्र (फड़नवीस). इस बात को लेकर कई नेताओं को चिंता होने लगी है. बल्कि मुंडे भी खुद कहने लगे, 'देश में नरेंद्र और राज्‍य में देवेंद्र.'

Advertisement

उद्धव ने सवालिया लहजे में कहा है, 'मुंडे कहते हैं 'देवेंद्र उत्‍तम हैं..और देवेंद्र कहते हैं कि मुंडे को तीन महीने के लिए उधार पर दिल्‍ली भेजा है. लेकिन बीजेपी की यह नई ब्‍याज दर आरबीआई के गवर्नर नरेंद्र मोदी को मंजूर है क्‍या? मुंडे, फड़नवीस, एकनाथ खड़से, विनोद तावड़े- यदि ये सभी एक साथ हो भी जाएं तो भी मोदी को फैसला लेना है.'

गौरतलब है कि इससे पहले महाराष्‍ट्र की सरकार में सीएम का पद शिव सेना के पास था. और इस बार भी शिव सेना यह पद किसी कीमत पर बीजेपी को नहीं देना चाहती है, चाहे मोदी भले ही पीएम क्‍यों न हों.

Advertisement
Advertisement