शिवसेना विधायक हर्षवर्धन जाधव शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस अधिकारी पर हमला करने के बाद से फरार है.
नागपुर पुलिस ने इस विधायक के खिलाफ सरकारी अधिकारी पर हमला करने के जुर्म में एफआईआर दर्ज कर लिया है. यह घटना बुधवार की है, जब ठाकरे अपने मंत्रियों को नागपुर के एक होटल में भाषण दे रहे थे. जाधव तभी वहां पहुंचा और सुरक्षाकर्मियों से अंदर जाने को लेकर बहस करने लगा. वहां तैनात इंस्पेक्टर पराग जाधव ने उसे कहा कि उन्हें किसी को भी मीटिंग खत्म न होने तक अंदर जाने से मना किया गया है. गुस्से में आकर हषवर्धन जाधव ने पुलिस इंस्पेक्टर को थप्पड़ मार दिया और वहां से फरार हो गया.
इंस्पेक्टर पराग जाधव ने इसकी शिकायत मीटिंग खत्म होने के बाद उद्धव ठाकरे को दी. इस बाबत जब ठाकरे ने जाधव से संपर्क करना चाहा तो वह पहुंच से बाहर था. सूत्रों की माने तो हषवर्धन जाधव को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी और एफआईआर में जो उसके खिलाफ सेक्शन है वह संज्ञेय अपराध है.
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब हर्षवर्धन जाधव पर पुलिस अधिकारी पर हमला करने के लिए मामला दर्ज हुआ है. इससे पहले साल 2011 में भी मुख्य मंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के सुरक्षा घेरे का उल्लंघन किया. इस मामले में जाधव के खिलाफ केस दर्ज हुआ और उसे गिरफ्तार भी किया गया. यह भी कहा जाता कि डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजित पवार सुनिश्चित किया कि उसे जेल में थर्ड डिग्री टॉर्चर मिले.