scorecardresearch
 

प्लेन में दबंगई करने वाले गायकवाड़ अपने क्षेत्र में नहीं आते नजर

एयर इंडिया के कर्मचारी के साथ बदसलूकी को लेकर विवादों में घिरे उस्मानाबाद के शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस कार्यकर्ता रोहित थिटे ने कहा कि हमारे उस्मानाबाद जिले के MP पेशे से टीचर है. उनके ऊपर आठ मामले दर्ज है. बृहस्पतिवार को वह ज़िला परिषद् के चुनाव के दौरान सड़क पर बैठकर डिप्टी एसपी को गाली दे रहे थे, जो बेहद निंदनीय है. हम इसका विरोध करते हैं. ये खासदार आमजन की समस्याओं को सुनने के लिए जिले में कभी नहीं आते हैं.

Advertisement
X
शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़
शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़

Advertisement

एयर इंडिया के कर्मचारी के साथ बदसलूकी को लेकर विवादों में घिरे उस्मानाबाद के शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस कार्यकर्ता रोहित थिटे ने कहा कि हमारे उस्मानाबाद जिले के MP पेशे से टीचर है. उनके ऊपर आठ मामले दर्ज है. बृहस्पतिवार को वह ज़िला परिषद् के चुनाव के दौरान सड़क पर बैठकर डिप्टी एसपी को गाली दे रहे थे, जो बेहद निंदनीय है. हम इसका विरोध करते हैं. ये खासदार आमजन की समस्याओं को सुनने के लिए जिले में कभी नहीं आते हैं.

हमेशा नॉट रिचेबल रहते है. अब जिले का नाम बदनाम कर रहे हैं. गायकवाड़ की आलोचना करते हुए स्थानीय कांग्रेस नेता श्रीकांत भुतेकर ने कहा कि यह बेहद निंदनीय है. रविंद्र मारपीट में हमेशा आगे रहते हैं, लेकिन विकास के काम पर कतई ध्यान नहीं देते हैं. बार्शी इलाके में उनका एक पोस्टर भी लगा था, जिसमें लिखा है कि खासदार ढूंढो और एक हजार रुपये जीतो. शिवसेना सांसद रविंद्र के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

Advertisement

गायकवाड़ के कारनामे से शर्मिंदा हैं
गायकवाड़ के कारनामे से उस्मानाबाद के लोग बेहद शर्मिंदा हैं. उस्मानाबाद के युवा कांग्रेस के नेता उमेश राजे निम्बालकर ने कहा, "रविंद्र गायकवाड़ ने एयर इंडिया के एक साठ साल के कर्मचारी को मारा और पीटा, जो पूरी तरह निंदनीय है. लोकसभा चुनाव जीतने के बाद से रविंद्र गायकवाड़ इलाके में कभी नजर ही नहीं आए, लेकिन बृहस्पतिवार को जिस तरह वह टीवी में नजर आए, उससे बेहद शर्मिंदगी महसूस हो रही है." उन्होंने कहा कि उस्मानाबाद में सबसे ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की. गायकवाड़ ने संसद में कभी भी किसानों के मुद्दे को नहीं उठाया. उमेश ने शिवसेना नेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

शिवसेना करेगी कड़ी कार्रवाई
शिवसेना के सचिव अनिल देसाई ने कहा कि अगर सांसद रविंद्र गायकवाड़ दोषी पाए जाते हैं, तो शिवसेना उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. हम माफी ही नहीं, बल्कि उससे आगे की कार्रवाई के बारे में विचार कर रहे हैं. अनिल देसाई का कहना है कि सार्वजनिक जीवन में किसी भी ऐसे व्यवहार को कोई भी उचित नहीं मानता है. ऐसा क्यों किया? इसकी पूरी जांच की जानी चाहिए. फिलहाल पार्टी ने मामले में रविंद्र गायकवाड़ से सफाई मांगी है.

Advertisement
Advertisement