शिवसेना के सांसद राजेंद्र गावित की गाड़ी की चपेट में आने से एक हिरण की मौत हो गई. मुंबई के संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक अनवर अहमद ने कहा कि 28 नवंबर को सांसद राजेंद्र गावित की गाड़ी की चपेट में एक हिरण आ गया जिसमें उसकी मौत हो गई. गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही मामला दर्ज कर लिया गया है.
Sanjay Gandhi National Park Director, Anwar Ahmed: A vehicle belonging to Shiv Sena MP Rajendra Gavit ran over a spotted deer on 28th November. The vehicle has been seized & the the driver has been arrested. Case registered under relevant sections. #Maharashtra
— ANI (@ANI) December 2, 2019
सूत्रों के मुताबिक जिस एसयूवी गाड़ी से दुर्घटना हुई है, वह शिवसेना नेता गावित के नाम है. संजय गांधी उद्यान के अंदर त्रिमूर्ति स्टेशन पार करते वक्त हिरण को गाड़ी से टक्कर लग गई. घटना शाम की है. गाड़ी के ड्राइवर ने उद्यान के कर्मचारियों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद हिरण को वेटनरी अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वन्य कानून के तहत केस दर्ज कर गाड़ी जब्त कर ली गई है. उद्यान के निदेशक अनवर ने कहा कि ड्राइवरों से वन्य कानून के तहत गाड़ी की स्पीड को लेकर आगाह किया जाता है और बहुत जल्द जागरूकता अभियान भी शुरू किया जाएगा.