शिवसेना वर्ष 2014 में होने वाले आम चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक के रूप में उतरेगी. शुक्रवार को इस आशय की जानकारी देते हुए पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने नरेंद्र मोदी के बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
ठाकरे ने कहा, 'हम अगला चुनाव राजग के हिस्से के तौर पर लड़ेंगे और हम चुनाव जीतेंगे, क्योंकि लोग कांग्रेस के शासन से थक चुके हैं और नाराज हैं.' एक मराठी फिल्मोत्सव के उद्घाटन के सिलसिले में शिवसेना प्रमुख पणजी आए हुए थे.
ठाकरे ने हालांकि इस बात पर टिप्पणी करने से मना कर दिया कि क्या वे नरेंद्र मोदी को एनडीए के प्रधानमंत्री प्रत्याशी के रूप में घोषित किए जाने का समर्थन करते हैं? उन्होंने कहा, 'अभी तक यह मुद्दा सामने नहीं आया है. जब हम फैसला लेंगे तब मीडिया को जानकारी देंगे.'