scorecardresearch
 

इंदौर में पब्लिक टॉयलेट के बाहर लगे कुणाल कामरा के फोटो, संजय राउत बोले- ये तो अपुन जैसा निकला, झुकेगा नहीं

इंदौर में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की व्यंग्यात्मक टिप्पणी का विरोध किया है. यहां कार्यकर्ताओं ने कामरा की तस्वीर को पब्लिक टॉयलेट के बाहर चिपका दिया. संजय राउत कामरा के सपोर्ट में उतर गए हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि कामरा झुकेगा नहीं.

Advertisement
X
कुणाल कामरा और संजय राउत
कुणाल कामरा और संजय राउत

महाराष्ट्र के मुंबई में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा डिप्टी सीएम एकनाथ शिंद पर की गई व्यंग्यात्मक टिप्पणी का मामला सुर्खियों में है. मुंबई में द हैबिटेट में तोड़फोड़ करने के बाद अब शिवसेना के कार्यकर्ताओं का विरोध मध्य प्रदेश के इंदौर में देखने को मिला. इंदौर में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कामरा की तस्वीर को पब्लिक टॉयलेट के बाहर चिपका दिया. तो दूसरी ओर इसपर राजनीति भी चरम पर है. शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कामरा के सपोर्ट में एक्स पर पोस्ट किया है.

Advertisement

इंदौर में शिवसेना का प्रदर्शन

इंदौर के बंगाली स्क्वायर स्थित पब्लिक टॉयलेट के बाहर शिवसेना की युवा इकाई के कार्यकर्ताओं ने कुणाल कामरा की फोटो चिपका दी. मध्य प्रदेश युवा सेना अध्यक्ष अनुराग सोनार ने कहा है कि कामरा कॉमेडी के नाम पर गंदगी परोसते हैं.

टॉयलेट के बाहर कुणाल कामरा की तस्वीर लगाते हुए शिवसेना के कार्यकर्ता

उनकी इस गंदी मानसिकता के खिलाफ हमने उनकी तस्वीर यहां लगाई है. अनुराग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वो मध्य प्रदेश आते हैं तो शिवसेना कार्यकर्ता उनके चेहरे पर कालिख पोत देंगे और सड़कों पर घुमाएंगे.

कुणाल कामरा का पुतला जलाते हुए शिवसेना के कार्यकर्ता

 
संजय राउत का कुणाल कामरा को समर्थन

शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत कुणाल कामरा के समर्थन में नजर आए. राउत ने एक्स पर कामरा के पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "ये तो अपून जैसा निकला…ये भी झुकेगा नहीं साला!! जय महाराष्ट्र!"

Advertisement

कुणाल कामरा मामले में अपडेट

महाराष्ट्र में स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा किए गए चुटकुलों को लेकर विवाद  हो गया है. डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी को लेकर सियासत गर्म है. बीएमसी ने कार्रवाई करते हुए उस इमारत (द हैबिटेट) के अवैध हिस्सों को गिरा दिया है, जहां स्टैंड-अप कॉमेडियन कुनाल कामरा का वीडियो शूट किया गया था. वहीं, कामरा ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है. पुलिस को जवाब देने के लिए कामरा ने एक सप्ताह का समय मांगा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement