scorecardresearch
 

शिंदे गुटे के दो विधायकों की अदावत की कहानी, 7 मिनट के ऑडियो क्लिप की जुबानी

वायरल क्लिप के संबंध में संपर्क करने पर विधायक चिमनराव ने कहा कि क्लिप सही है. उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता उत्साह से उनसे बात कर रहा था. इस दौरान मैंने सिर्फ अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं.

Advertisement
X
विधायक चिमनराव और पूर्व मंत्री गुलाबराव. -फाइल फोटो
विधायक चिमनराव और पूर्व मंत्री गुलाबराव. -फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वायरल क्लिप में पार्टी कार्यकर्ता से कर रहे हैं बात
  • विधायक ने वायरल क्लिप की सत्यता की पुष्टि की

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के एक विधायक का एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल क्लिप में जलगांव जिले के अरंडोल से विधायक महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री की शिकायत कर रहे हैं. 

Advertisement

करीब सात मिनट के ऑडियो क्लिप में जलगांव जिले के अरंडोल के विधायक चिमनराव पाटिल ने दावा किया कि उसी जिले के रहने वाले गुलाबराव ने 2014 में उन्हें हराने के लिए काम किया था. चिमनराव ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में वायरल क्लिप की सत्यता की पुष्टि की है. 

बता दें कि अरंडोल से विधायक चिमनराव पाटिल और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री गुलाबराव दोनों नेता शिवसेना के उन 40 विधायकों के समूह का हिस्सा थे, जिन्होंने पिछले महीने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार को गिराने के लिए एकनाथ शिंदे का समर्थन किया था.

वायरल क्लिप में पार्टी के कार्यकर्ता से विधायक कर रहे हैं बात

वायरल क्लिप में विधायक चिमनराव पाटिल पार्टी के एक कार्यकर्ता से बात कर रहे हैं. पाटिल को यह कहते हुए सुना जाता है कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में शिवसेना नेतृत्व के सामने आने वाली परेशानी के बारे में शिकायत करते-करते थक गए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए पार्टी की ओर से कोई फंडिंग नहीं हुई. 

Advertisement

चिमनराव ये कहते हैं कि मैंने व्यक्तिगत रूप से उद्धव साहब (ठाकरे) से कहा था कि मैं बहुत समस्याओं का सामना कर रहा हूं. उन्होंने (गुलाबराव) 2014 (विधानसभा चुनाव) में मेरी हार के लिए काम किया, फिर भी उन्हें मंत्री बनाया गया.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement