scorecardresearch
 

क्या जॉइन करेंगे एकनाथ शिंदे गुट? संजय राउत के विधायक भाई ने जानें क्या दी सफाई

शिवसेना के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता संजय राउत के विधायक भाई सुनील राउत ने एकनाथ शिंदे जॉइन करने को लेकर अपना पक्ष स्पष्ट किया है. सुनील राउत ने साथ ही बागियों के खिलाफ हमलावर संजय राउत के बयानों का भी बचाव किया है.

Advertisement
X
एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुनील राउत के बागियों के संपर्क में होने की थी चर्चा
  • सुनील राउत ने कहा- हम कभी भी पार्टी नहीं छोड़ेंगे

महाराष्ट्र के सत्ताधारी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की अगुवाई कर रही शिवसेना में सियासी रार जारी है. विधायकों की बगावत से सूबे की सरकार पर बन आई है. शिवसेना और बागी गुट की ओर से एक-दूसरे को मात देने के लिए सियासी चालें चली जा रही हैं. शिवसेना की ओर से पार्टी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मोर्चा संभाल रखा है. बगावत की आंच संजय राउत के विधायक भाई तक पहुंचने की बातें सामने आई थीं.

Advertisement

संजय राउत के विधायक भाई के भी बागी विधायकों के संपर्क में होने की बात आई तो खलबली मच गई. महाराष्ट्र में शिवसेना से सुनील राउत के बागी गुट के संपर्क में होने की बात पर हलचल मची तो उन्हें सामने आकर सफाई देनी पड़ी. संजय राउत के विधायक भाई ने साफ किया है कि वे कभी भी पार्टी नहीं छोड़ेंगे.

सुनील राउत ने ये भी साफ किया है कि वे बागी विधायकों का गुट जॉइन नहीं करने वाले. उन्होंने कहा कि वे बागियों के साथ नहीं जाने जाएंगे, बल्कि गोवा चले जाएंगे. बागी विधायकों को लेकर शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत की भाषा का भी उनके विधायक भाई सुनील राउत ने बचाव किया है. विधायक सुनील राउत ने कहा कि ये शिवसेना की स्टाइल है.

शिवसेना विधायक सुनील राउत ने ये भी कहा कि बागी गुट के विधायकों के परिवार को कोई खतरा नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि फंड की कोई कमी नहीं है. शिवसेना विधायक सुनील राउत ने ये भी कहा है कि विधानसभा क्षेत्र के लिए पर्याप्त फंड मिला. गौरतलब है कि इस तरह की चर्चा चल रही थी कि संजय राउत के विधायक भाई सुनील राउत भी बागी गुट के संपर्क में हैं.

Advertisement

सुनील राउत के भी बागी गुट के संपर्क में होने की चर्चा शुरू हुई तो कई सवाल उठने लगे. संजय राउत ने शिवसेना की ओर से बागियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. बता दें कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बागी गुट के विधायक असम की राजधानी गुवाहाटी के एक होटल में डेरा डाले हैं. डिप्टी स्पीकर ने 16 विधायकों को अयोग्यता की नोटिस दी है तो वहीं केंद्र सरकार ने भी बागी गुट के 15 विधायकों को वाई श्रेणी की सुरक्षा का ऐलान कर दिया है.

 

Advertisement
Advertisement