scorecardresearch
 

शिव सेना ने जारी की पहली लिस्‍ट, मनोहर जोशी का नाम गायब

शिवसेना ने शुक्रवार को लोकसभा चुनावों के लिए महाराष्‍ट्र में अपने 14 उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. इस सूची में पार्टी के वरिष्‍ठ नेता मनोहर जोशी का नाम शामिल नहीं है. बताया जाता है कि जोशी साउट सेंट्रल से टिकट चाहते थे, लेकिन पार्टी ने यहां से राहुल शेवाले को टिकट दे दिया है. पिछले लोकसभा चुनावों में महाराष्‍ट्र में शिवसेना को 11 सीटें मिली थीं. पार्टी के अध्‍यक्ष उद्धव ठाकरे ने यह लिस्‍ट जारी की.

Advertisement
X
उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे

शिवसेना ने शुक्रवार को लोकसभा चुनावों के लिए महाराष्‍ट्र में अपने 14 उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. इस सूची में पार्टी के वरिष्‍ठ नेता मनोहर जोशी का नाम शामिल नहीं है. बताया जाता है कि जोशी साउट सेंट्रल से टिकट चाहते थे, लेकिन पार्टी ने यहां से राहुल शेवाले को टिकट दे दिया है. पिछले लोकसभा चुनावों में महाराष्‍ट्र में शिवसेना को 11 सीटें मिली थीं. पार्टी के अध्‍यक्ष उद्धव ठाकरे ने यह लिस्‍ट जारी की.

Advertisement

ये हैं शिवसेना के कैंडिडेट्स
- साउथ सेंट्रल मुंबई से राहुल शेवाले
- कल्‍याण से एकनाथ शिंदे
- थाणे से राजन विचारे
- परभनी से संजय जाधव
- नॉर्थ वेस्‍ट मुंबई से गजानन कीर्तिकर
- साउथ मुंबई से अरविंद सावंत
- औरंगाबाद से चंद्रकांत खैरे
- हिंगोली से सुभाष वानखेड़े
- अमरावती से आनंदराव अडसूल
- बुलढाणा से प्रतापराव जाधव
- यवतमल से भावना गवली
- रामटेक से कृपाल तुमाणे
- रायगढ़ से अनंत गीते
- रत्‍नागिरी से विनायक राउत

Advertisement
Advertisement