महाराष्ट्र में सरकार की सियासत सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई है. शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. तीनों दलों ने महाराष्ट्र सरकार गठन पर राज्यपाल के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की है. जिसपर आज यानी रविवार को सुनवाई होनी है. इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार फिर महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार गठन पर निशाना साधा है. संजय राउत ने रविवार सुबह ट्वीट पर इसे एक्सीडेंटल शपथ ग्रहण बताया.
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) November 24, 2019
बता दें, इससे पहले शनिवार को भी संजय राउत ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण पर तंज करते हुए मराठी में ट्वीट कर कहा था कि यह शपथ समारोह था या अंतिम संस्कार. दरअसल, महाराष्ट्र में शनिवार को देवेंद्र फडणवीस ने सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. राज्यपाल ने सरकार को बहुमत साबित करने के लिए 30 नवंबर तक का वक्त दिया है.